CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backहिन्दी सप्ताह का उदघाटन



भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के अन्तर्गत केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केन्द्र, गड़सा द्वारा दिनांक 14-09-2018 से 22-09-2018 तक आयोजित किए जा रहे हिन्दी सप्ताह का उदघाटन आज दिनांक 14-09-2018 को माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महामण्डले महामंडलेश्वर श्री राम रण दास जी, व्याकरणाचार्य श्री राधाकृष्ण मन्दिर, भुन्तर, जिला कुल्लू हिमाचल प्रदे ने हिन्दी में काम-काज करने को बोझ एवं बाधता न समझते हुए अपनी राष्ट्र भाषा को बढावा देना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने हिन्दी को गोस्वामी तुलसीदास, कबीरदास, सुरदास, मीराबाई, रसखान आदि महान कवियों एवं लेखकों के उस स्वर्णिम युग की वर्तमान में कामना की एवं राजभाषा हिन्दी को शीर्ष स्तर पर पहुँचाने का आवाहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्र के अध्यक्ष एवं प्राचार्य वैज्ञानिक डा0 ओमहरी चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि विश्व स्तर पर हमारी पहचान हमारे देश एवं भाषा से की जाती है। हिन्दी हमारी संस्कृति एवं जीवन शैली है तथा लगभग 77 प्रतिशत देवासियों की मातृभाषा हिन्दी है जो हिन्दी में लिखते, पढते, बोलते एवं समझते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सप्ताह में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में भी बताया । कार्यक्रम का संचालन श्री भगवान प्रका ने किया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 के0 एस0 राजारवीन्द्र  ने मुख्य अतिथि एवं आगुन्तको का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

  



BBLC BBRC