Backनिदेशक दूरदर्शन जयपुर एवं उनकी टीम द्वारा संस्थान का भ्रमण एवं ’’पेट शो’’ कार्यक्रम के लिये जानकारी जुटाना
दूरदर्शन जयपुर के निदेशक डॉ. राजकुमार नाहर एवं उनकी टीम द्वारा दिनांक 28.08.2018 को केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर का भ्रमण किया गया। दूरदर्शन की टीम ने संस्थान के सेक्टर नं 12 एवं खरगोश इकाई का अवलोकन किया एवं अपने कार्यक्रम ’’पेट शो’’ के लिये शूटिंग की एवं जानकारी जुटाई। दूरदर्शन जयपुर ने अपने कार्यक्रम के लिये तैयार किये जाने वाले ऐपिसोड की शुरूआत अविकानगर संस्थान से ही की। संस्थान के सेक्टर नं. 12 पर अविकानगर संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने संस्थान द्वारा विकसित की गई नई नस्ल अविशान के बारे में दूरदर्शन टीम को बताया एवं कुछ महत्वपूर्ण शोट्स भी दिये। इसके अलावा निदेशक महोदय ने भेड़ पालन की सामान्य जानकारी भी दी। इस मौके पर अविशान नस्ल को तैयार कर रही टीम के प्रधान अन्वेषक डॉ. आर.सी. शर्मा ने भी अविशान के विकास की महत्वपूर्ण बातें बतायी। इसके पश्चात दूरदर्शन टीम ने संस्थान की खरगोश इकाई के बारे में जानकारी इक्कठी की। खरगोश इकाई के प्रभारी डॉ. आर.एस. भट्ट ने खरगोश लालन-पालन के बारे में पेट शो के लिये कुछ शोट दिये। अन्त में अविकानगर संस्थान के निदेशक एवं डी.डी. दूरदर्शन निदेशक के मध्य एक मिटिंग का आयोजन हुआ जिसमें निदेशक दूरदर्शन द्वारा यह आवश्वस्त किया गया कि अविकानगर संस्थान की उपलब्धियों को दूरदर्शन के माध्यम से पूरे राजस्थान में फैला दिया जायेगा। इस कार्यक्रम का समन्वय डॉ. राजकुमार, वैज्ञानिक तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा किया गया।