Backजन जातीय उप-योजना के अन्तर्गत ‘वैज्ञानिक पद्धति से उन्नत भेड़ पालन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केन्द्र गड़सा द्वारा जन जातीय उप-योजना के अन्तर्गतवैज्ञानिक पद्धति से उन्नत भेड़ पालनपर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 22.03.2018 से 23.03.2018 तक आयोजित किया गया। जिसमें जिला लाहौल स्पीति के आठ महिला किसानों सहित 10किसानों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत किसानों को भेडों के रखरखाव] पोषण] आनुवांशिकी एवं भेडोंकी नस्लों के बारे मेंजानकारी दी गई। किसानों को उक्त प्रशिक्षण के अन्तर्गत चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्ववि़द्यालय के बजौरा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण भी करवाया गया। केन्द्र के प्राचार्य वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ ओम हरी चतुर्वेदी ने किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा जनजातीय क्षे़त्रों में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। किसानों को प्रमाण पत्र एवं पशुओं के लिए खनिज मिश्रण भी वितरित किए गए। केद्र के प्राचार्य वैज्ञानिक डॉ सीताराम शर्मा ने प्रतिभागियों को भेडों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ के. एस. राजारवीन्द्र ने प्रतिभागियों को सरकारी संस्थानों से जुड़े रहनें के साथ-साथ परियोजनाओं के अधिक से अधिक लाभ उठाने की सलाह दी। डॉ के. एस. राजारवीन्द्र ने इस अवसर पर प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।