CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backउत्तरी षीतोश्ण क्षेत्रीय केन्द्र (भा.कृ.अ.प.- केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान), गड़सा द्वारा प्रषिक्षण - प्रदर्षन भ्रमण का शुभारम्भ



भारतीय कृशि अनुसंधान परिशद नई दिल्ली क¢ अविकानगर स्थित केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के उत्तरी षीतोश्ण क्षेत्रीय केन्द्र, गड़सा, कुल्लू (हि.प्र.) द्वारा पषु चिकित्सा अधिकारी प्रषिक्षण संस्थान, भुवनेष्वर, ड़ीसा के पषु चिकित्सा अधिकारियों का प्रषिक्षण - प्रदर्षन भ्रमण दिनांक 12-02-2018 से 14-02-2018 तक आयोजित किया जा रहा है। इस प्रषिक्षण का उद्घाटन दिनांक 12.02.2018 को पूर्वान्ह 11.00 बजे केन्द्र के अध्यक्ष  डा0 म हरी चतुर्वेदी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर डा0 म हरी चतुर्वेदी ने प्रषिक्षणार्थियों को भेड़ पालन के महत्व की जानकारी प्रदान की। उड़ीसा के नयागढ़ जिले के उप सम्भागीय पषु चिकित्सा अधिकारी एवं प्रषिक्षणार्थी डा0 देष रंजन प्रस्टी ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को अधिक से अधिक आयोजित करने पर बल दिया। पषु चिकित्सा अधिकारी प्रषिक्षण संस्थान, भुवनेष्वर, ड़ीसा द्वारा प्रायोजित इस प्रषिक्षण-प्रदर्षन भ्रमण कार्यक्रम मे तीन महिला  प्रषिक्षणार्थी सहित कुल 10 प्रषिक्षणार्थी  भाग ले रहे है। इस तीन दिवसीय  प्रषिक्षण - प्रदर्षन भ्रमण के दौरान प्रषिक्षणार्थियों को भेड़ पालन के विभिन्न पहलुओं जैसे प्रजनन, प्रषिक्षण, स्वास्थ्य, प्रबन्धन आदि की जानकारी दी जायेगी तथा किसानों से विचार विमर्ष हेतु किसानों के हाँ एक भ्रमण भी आयोजित किया जा रहा है। केन्द्र के प्राचार्य वैज्ञानिक एवं प्रषिक्षण - प्रदर्षन भ्रमण के संयोजक डा0 सीता राम षर्मा ने प्रषिक्षण - प्रदर्षन भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए सभी आगुन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।



BBLC BBRC