CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backदूरदर्शन केन्द्र, जयपुर के कार्यक्रम ’’ट्रैवल लोग’’ के दौरान संस्थान में किसान चौपाल का आयोजन



दूरदर्शन केन्द्र, जयपुर की टीम द्वारा दिनांक 29.01.2018 को केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर का भ्रमण किया गया। टीम सुबह से ही जयपुर से चलती हुई ’’ट्रैवल लोग’’ कार्यक्रम के लिये गाँवों में किसानों से वार्तालाप करती हुई आगे बढ़ी। टीम द्वारा केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर संस्थान के फार्मर फर्स्ट प्रोजेक्ट के गाँव चौसला में भेड़ एवं बकरी पालकों से वार्तालाप किया गया एवं अपने कार्यक्रम के लिये रिकॉर्डिंग भी की। संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर द्वारा दूरदर्शन केन्द्र, जयपुर की टीम का संस्थान में स्वागत किया। इस मौके पर संस्थान में एक किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया एवं किसानों ने संस्थान के वैज्ञानिकों से सवाल जवाब किये। संस्थान के निदेशक द्वारा संस्थान की मुख्य उपलब्धियाँ जैसे भेड़ की नई नस्ल अविशान, दूध पीते मेमनो के सम्पूर्ण विकास के लिये मेमनाप्राश, भेड़ों में सममदकालन, कृत्रिम गर्भाधान तकनीक को गांवों तक पहुंचाना, भेड़ों में रोग ग्रस्त दर एवं मृत्यूदर में कमी लाना एवं ऊन का मूल्य संवर्द्धन करना इत्यादि के बारे में किसानों को बताया। उन्होंने कहा कि संस्थान अपने एवं इसके उपकेन्द्रों के स्तर पर 58 गांवों में अपनी सेवाऐं किसानों को दे रहा है। इस मौके पर डॉ. आर्न्तबन्धु साहू, विभागाध्यक्ष पशु पोषण विभाग, डॉ. राघवेन्द्र सिंह, विभागाध्यक्ष पशु शरीर क्रिया एवं जीव रसायन विभाग, डॉ. सी.पी. स्वर्णकार, प्रधान वैज्ञानिक पशु स्वास्थ्य विभाग एवं डॉ. राजकुमार, वैज्ञानिक द्वारा भी किसानों को जानकारी प्रदान की गई। निदेशक एवं दूरदर्शन की टीम द्वारा संस्थान के सेक्टरों का भ्रमण किया गया। दूरदर्शन केन्द्र जयपुर की टीम का निर्देशन श्री विरेन्द्र परिहार एवं कैमरामेन श्री राकेश माथुर द्वारा किया गया।

  



BBLC BBRC