CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backऊनी उत्पाद विनिर्माण एवं डिजाईनिंग पर त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समापन



तकनीकी स्थानान्तरण एंव सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा केन्द्रीय ऊन विकास मण्डल] जोधपुर वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित प्रोजेक्ट ऊनी उत्पाद विनिर्माण एवं डिजाईनिंग विषय पर दो त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में मालपुरा ब्लाWक की 20 महिलाओं को पंजीकृत किया गया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला दस्तकारों को ऊन के हस्तनिर्मित उत्पाद बनाने के लिये जागरूक करनाA उनमें कौशल विकास करना एवं स्वरोजगार शुरू करना था। समारोह में संस्थान के निदेशक महोदय डाW. अरूण कुमार तोमर ने कहा कि महिलाऐं समूह बनाकर विभिन्न घरेलू छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर सकती हैं। इन व्यवसायों में मुख्यतया ऊन से बनने वाले हस्तशिल्प उत्पादों पर उन्होंने जोर दिया और कहा कि महिलाऐं अपनी आजीविका को बेहतर बनाने के लिए इन प्रशिक्षणों के माध्यम से अपना स्वरोजगार सृजन कर सकती है। साथ ही गांवों में ऊन से मूल्य सवंर्धित उत्पाद बनाकर उत्पादों से उचित मूल्य प्राप्त कर सकते हैंA जिससे किसानों के लिए ऊन उत्पादन एक लाभदायक सौदा बनकर उभरे। प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषकों को ऊन के उचित मूल्य दिलवाने की दिशा में एक नई पहल है। इस कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष] अनुभाग प्रभारी] वैज्ञानिक गण एवं तकनीकी कर्मचारी मौजूद थे। इस कार्यक्रम के समन्वयक डाW. एल.आर. गुर्जर थे।



BBLC BBRC