CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअविकानगर में राष्ट्रीय भेड़ एवं ऊन मेले का भव्य आयोजन



भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा दिनांक 08 दिसम्बर, 2017 को राष्ट्रीय भेड़ एवं ऊन मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा किया गया। अपने संबोधन में श्री शेखावत ने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने का देश के माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना पशु विकास के सहयोग से ही पूरा होगा। इसमें भेड़ व बकरी पालन का एक महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने संस्थान द्वारा विकसित तकनीकियों विशेषतया अविशान पर हो रहे कार्यों को एक सराहनीय कदम बताया। साथ ही संस्थान में खरगोश पालन पर पुनः कार्य करने के लिए संस्थान को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के उप महानिदेशक (पशु विज्ञान) डा. जयकृष्णा जेना ने संस्थान द्वारा भेड़-बकरी एवं खरगोश पालन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। संस्थान के निदेशक डा. अरूण कुमार तोमर ने मेले में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा भेड़-बकरी पालकों एवं किसानों के लिए विकसित की गई तकनीकियों का विस्तार से उल्लेख किया साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थान किसानों की सेवा हेतु सदैव तत्पर है। इस अवसर पर टोंक-सवाईमाधोपुर के संसद सदस्य श्री सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं को किसानों तक पहुँचाने में भरसक प्रयास करना चाहिए जिससे उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। इस अवसर पर विभिन्न भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों के निदेशक, केन्द्रीय ऊन विकास मण्डल, जोधपुर के शासकीय निदेशक, जिला कलेक्टर टोंक, जिला प्रमुख टोंक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मेले में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के संस्थानों, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों एवं निजी संस्थानों द्वारा अपने उत्पादों के प्रदर्शन हेतु लगभग 45 प्रदर्शनीयाँ लगाई गई। मेले मे बड़े पैमाने पर राजस्थान, उत्तराखण्ड, तमिलनाडू, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश आदि राज्यों के राज्य सरकारों व विभिन्न निजी कम्पनियों के लगभग 3500 किसानों, दस्तकारों, छात्र-छात्राओं एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

                इस अवसर पर सम्माननीय अतिथियों द्वारा संस्थान में स्नातकोत्तर छात्रावास प्रकोष्ठ एवं नवीनीकृत भेड़ आवास का उद्घाटन किया गया एवं संस्थान द्वारा विकसित प्रकाशनों का विमोचन किया गया। संस्थान एवं राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के मध्य वेटरनरी विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र, अविकानगर में खोलने का आपसी करार हुआ। मेले में प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रगतिशील किसानों/दस्तकारों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. राघवेन्द्र सिंह एवं डाॅ. गौरी जैरथ ने किया।



BBLC BBRC