CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backराष्ट्रीय डेयरी मेले में संस्थान की उन्नत तकनीकियों का प्रदर्शन



भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान द्वारा दिनांक 23 से 25 नवम्बर, 2017 के दौरान राष्ट्रीय डेयरी मेले का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के विभिन्न संस्थानों द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से उन्नत तकनीकों का प्रचार प्रसार किया गया। राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित मेले में किसानों के लिये विभिन्न प्रतियोगिताऐं भी आयोजित की गई जिनमें दुग्ध प्रतियोगिताऐं, पशु सौन्दर्य प्रतियोगिताऐं एंव ग्रामीण महिलाओं के लिये प्रतियोगिताऐं शामिल थी। मेले का उदघाटन श्री छबिलेन्द्र राउल, अपर सचिव (डेयर) एवं सचिव, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के द्वारा किया गया। उदघाटन के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों एवं किसानों को संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। डॉ. अरूण कुमार ने संस्थान द्वारा विकसित की गई भेड़ की नई नस्ल अविशान एवं किसानों को फायदा पहुँचाने वाली संस्थान की अन्य तकनीकों जैसे दुग्ध प्रतिपूरक, भेड़ों को गर्मी में लाने के लिये देशी स्पंज का निर्माण, किसानों की जानकारी बढ़ाने के लिये स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन से आय बढ़ाने के लिये ऊन का मूल्य संवर्द्धन करना आदि के बारे में बताया। इस मौके पर संस्थान के पशु पोषण विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आर्न्तबन्धु साहू भी मौजूद थे। मेले में संस्थान द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को तृतीय स्थान मिला।

संस्थान की प्रदर्शनी डॉ. राज कुमार, श्री बलवीर सिंह साहू एवं श्री प्रकाश मणी सुमन द्वारा लगाई गई एवं सभी ने मेले में आये किसानों, महिलाओं एवं छात्रों को संस्थान द्वारा विकसित नवीनतम तकनीकियों के बार में जानकारी दी।



BBLC BBRC