CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2017 के आयोजन का समापन दिनांक 03.11.2017 को किया गया। इस अवसर पर श्री विनोद गिरी, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं डा. हरि प्रसाद सोमानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा समारोह के मुख्य अतिथि रहे। संस्थान के सतर्कता अधिकारी डा. रणधीर सिंह भट्ट ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सप्ताह के दौरान किये गये विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। सप्ताह के दौरान किये गये विभिन्न गतिविधियों जैसे भाषण प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता छात्रों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार वितरित किये गये। केन्द्रीय विद्यालय अविकानगर से अंजलि सिंह, करूणा यादव एवं जाह्नवी बारवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। रा. मा. विद्यालय अविकानगर से अन्तिमा वर्मा, पवित्रा तलवार एवं नेहा गुर्जर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।  साथ ही संस्थान से डा. एल. आर. गुजर, श्री सी. एल. मीना एवं श्री पिल्लू मीना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किये। मुख्य अतिथि श्री विनोद गिरी अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए अपने सार्वजनिक एवं निजी जीवन में अनुशासन, ईमानदारी, एवं निष्पक्षता अपनाने का आह्वान किया। डा. हरि प्रसाद सोमानी जी ने सार्वजनिक जीवन में अनुशासन कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ काम करने का आह्वान  किया। संस्थान के निदेशक डा. अरूण कुमार तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने  संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे ईमानदारी एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ली गई प्रतिज्ञा का अक्षरशः पालन करें। उन्होनें यह बताते हुए हर्ष व्यक्त किया कि वर्तमान में संस्थान में कोई भी सतर्कता से सम्बधित मामला नहीं है। इस अवसर पर पशु पोषण विभाग के अध्यक्ष डा. ए.साहू एवं वित्त लेखाधिकारी श्री एस. सी. शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। डा. रणधीर सिंह भट्ट ने आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों, कर्मचारियों एवं बच्चों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।




BBLC BBRC