CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमरू क्षेत्रीय परिसर, बीकानेर में हिन्दी सप्ता‍ह समारोह का आयोजन



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के बीकानेर में स्थित रू क्षेत्रीय परिसर में दिनांक 14 से  20 सितंबर 2017 तक हिन्दी दिवस के उपलक्ष पर हिन्दी सप्ता‍ह का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य  अतिथि डा त्रिभुवन शर्मा, अधिष्ठाता पशु विज्ञान, महाविद्यालय, बीकानेर ने बताया कि देश की उत्तरोत्तर प्रगति मौलिक भाषा द्वारा ही संभव है। श्री अनिल शर्मा, सचिव नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर ने कम्प्युटर पर यूनिक कोड में हिन्दी वाईस टंकण के बारे में प्रशिक्षण दिया। उद्घाटन समारोह में डा ए.के. पटेल, प्रभागाध्यक्ष ने बताया कि कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वत: ही हिन्दी में काम करते हैं। हिन्दी को बढावा देने में मनोरंजन व विज्ञापन का बहुत योगदान है। अधिक से अधिक भाषा ज्ञान द्वारा मनुष्य प्रगति कर सकता है। उन्होंने हिन्दी सप्ता‍ह में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में बताया एवं आग्रह कर अधिक से अधिक भाग लेने का आव्हान किया।

 

दिनांक 20.09.2017 को हिन्दी सप्ता‍ह के समापन समारोह का आयोजन किया । इस अवसर पर   मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. बी. आर. छीपा स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्व विद्यालय, बीकानेर ने ज्ञान विज्ञान में भारत के विश्व गुरू होने का उल्लेख किया। हमारी प्राचीन सभ्यता कालीबंगा व सिंधु घाटी से हमारे ज्ञान.विज्ञान व कृषि संबंधी जानकारी से इस सत्यता का पता चलता है। स्वामी विवेकानन्द ने शिकागो में हिन्दी माध्यम से आध्यात्म  भाई-चारे का संदेश दिया। अमेरिका व देश के अन्य प्रगतिशील देशों में भारतीय नागरिकों ने अपनी मेहनत व ज्ञान से पहचान बनाई है। सभी देश के ना‍गरिकों को भाषा को सम्मान देने के लिए स्वयं के स्वाभिमान का अहसास होना चाहिए। अग्रेजी कार्यक्रम व वक्ता‍ओं के बीच में प्रत्ये्क भारतीय नागरिक को हिन्दी  में बात कर अपने स्वाभिमान का परिचय देना यही हिन्दी् के प्रति सम्मान है। देश की प्रगति के लिए राजभाषा हिन्दी का महत्व  बताया तथा हिन्दी भाषा को अपनाने पर जोर दिया है। कार्यक्रम के अंत में डा. एच. के. नरूला ने हिन्दी सप्ताह के दौरान आयोजित की गई सात प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के बारे में बताते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। हिन्दी स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता  में प्रथम श्री अभय कुमार, द्वितीय श्री सुभाष श्रीवास्तव, तृतीय श्री गौस अली,  हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम डा अशोक कुमार, द्वितीय श्री गौस अली, तृतीय डा आशीष चौपडा, हिन्दी श्रुतिलेख प्रतियोगिता में प्रथम श्री संजय शर्मा, द्वितीय डा. आशीष चौपडा, तृतीय डा निर्मला सैनी, कम्प्युटर पर यूनिकोड में हिन्दीं टंकण प्रतियोगिता में प्रथम श्री संजय शर्मा, द्वितीय श्री राजेन्द्र सिंह, तृतीय श्री गौस अली, हिन्दी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम श्री ओम प्रकाश, द्वितीय श्री शशांक जैन, तृतीय डा. आशीष चौपडा, हिन्दी टिप्पण लेखन प्रतियोगिता में प्रथम श्री राजेन्द्र  सिंह, द्वितीय श्री अभय कुमार, तृतीय डा. आशीष चौपडा, एक दिवसीय हिन्दी में शोध-पत्र पोस्टर प्रदर्शन प्रतियोगिता में  प्रथम  डा. एच. के. नरूला, द्वितीय डा. आशीष चौपडा, तृतीय श्री गौस अली रहे। डा. एच. के. नरूला ने सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी  सप्ताह समारोह में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।



BBLC BBRC