Backहिन्दी सप्ताह का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अधीन केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में दिनांक 14.09.2017 से 21.09.2017 तक हिन्दी सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया। जिसका पुरस्कार वितरण दिनांक 21.09.2017 को निदेशक महोदय एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया। जिसमें संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। संस्थान के हिन्दी अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद मीना ने समापन समारोह में बताया कि सप्ताह के दौरान प्रश्न मंच, वाद-विवाद, कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण, निबंध, तात्कालिक भाषण, श्रुतिलेख, हिन्दी शोध पत्र एवं पोस्टर प्रदर्शन व स्वरचित कविता सहित कुल 9 प्रतियोगिताएं हिन्दी में आयोजित की गयी। समारोह के मुख्य अतिथि श्री के.के. सोमानी परियोजना निदेशक (आत्मा) टोंक ने हिन्दी को सभी भाषाओं में एक विशेष स्थान रखने वाली भाषा की संज्ञा दी और उन्होंने कहा कि उनका विभाग सौ प्रतिशत हिन्दी में कार्य करता है। साथ में जनसमूह से आग्रह किया कि वो ज्यादा से ज्यादा हिन्दी में कार्य करने का प्रयास करें। संस्थान के निदेशक डॉ. अरूण कुमार तोमर ने हिन्दी सप्ताह आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि हिन्दी हमारी राजभाषा है और संस्थान में प्रशासन एवं अन्य विभागों में किये जा रहे हिन्दी में कार्य की सराहना की । उन्होंने संस्थान के सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों, और कर्मचारियों को आह्वान किया कि वो संस्थान में हिन्दी कार्य को सौ प्रतिशत के लक्ष्य तक पहुँचाने का प्रयास करें। समारोह में विशेषकर शुष्क अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर से पधारे डॉ. आशुतोष कुमार पटेल ने धन्यवाद पेश करते हुये कहा कि अपने आप में गौरवान्वित महसूस करना चाहिए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रशंसा पत्र एवं पुरस्कार राशि भेंट की गई। मंच का संचालन डॉ. गौरी जैरथ ने किया । विजयी प्रतिभागियों ने निम्नलिखित प्रतियोगिताओं में प्रथम 800, द्वितीय 500, एवं तृतीय 300रू. की राशि एवं स्थान प्राप्त किया जिनके नाम निम्न प्रकार हैं।
(1) दिनांक: 15.09.2017 को आयोजित प्रश्न मंच प्रतियोगिता ।
प्रथम पुरस्कार - श्री चन्द्र प्रकाष टेलर, श्री षिवजीराम जाट, श्री महावीर प्रसाद
द्वितीय पुरस्कार- श्रीमति रितेष कुमारी, श्री बद्री नारायण मीणा, श्री सी.एल. मीणा, श्रीमति गौरी जयरथ,
श्री मनीष बडोला, श्री राजेष शर्मा, श्री एस.सी.शर्मा, श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा, श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा
तृतीय पुरस्कार- श्री पप्पू मीणा, श्री अमनदीप पूनिया, श्री लक्ष्मीकान्त कष्यप
(2) दिनांक: 15.09.2017 को आयोजित सामान्य ज्ञान हिन्दी प्रतियोगिता ।
प्रथम पुरस्कार- डॉ. विजय कुमार, द्वितीय पुरस्कार- श्री चन्द्र प्रकाष टेलर तृतीय पुरस्कार- श्री पप्पू मीणा
(3) दिनांक: 16.09.2017 को आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता ।
प्रथम पुरस्कार- श्री सी.पी. टेलर, द्वितीय पुरस्कार- श्री पिल्लू मीना, तृतीय पुरस्कार- डॉ. गौरी जैरथ
(4) दिनांक: 18.09.2017 को आयोजित कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण प्रतियोगिता ।
प्रथम पुरस्कार- श्री चन्द्र प्रकाष टेलर, द्वितीय पुरस्कार-श्री रामावतार शर्मा, तृतीय पुरस्कार- श्रीमति रितेष कुमारी
(5) दिनांक: 18.09.2017 को आयोजित निबंध प्रतियोगिता ।
प्रथम पुरस्कार- श्री महेन्द्र कुमार शर्मा, द्वितीय पुरस्कार- श्री चन्द्र प्रकाष टेलर, तृतीय पुरस्कार- श्री पप्पू मीना
(6) दिनांक: 19.09.2017 को आयोजित तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता ।
प्रथम पुरस्कार-डॉ. एल.आर. गूजर, द्वितीय पुरस्कार-श्री पिल्लू मीणा,तृतीय पुरस्कार- डॉ. जी.आर. गोवाने
(7) दिनांक: 19.09.2017 को आयोजित श्रुतिलेख प्रतियोगिता ।
प्रथम पुरस्कार- श्री नीरज तँवर,द्वितीय पुरस्कार- श्री षिवजी राम जाट, तृतीय पुरस्कार- श्री रामधनी प्रसाद
(8) दिनांक: 20.09.2017 को आयोजित हिन्दी शोध पत्र एवं पोस्टर प्रदर्षन प्रतियोगिता
प्रथम- डॉ. वाई.पी. गाडेकर, द्वितीय- डॉ. एस.के. सांख्यान, तृतीय- डॉ. रजनी पॉल
(9) दिनांक: 21.09.2017 को आयोजित स्वरचित कविता प्रतियोगिता।
प्रथम- डॉ. लीलाराम गुर्जर, द्वितीय- श्री लक्ष्मीकान्त कष्यप तृतीय- श्री पिल्लू मीना
इसी के साथ-साथ संस्थान के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केन्द्र गड़सा द्वारा दिनांक 14.09.2017 से 21.09.2017 तक आयोजित हिन्दी सप्ताह के समापन अवसर पर डॉ. एस.एस. सामन्त, प्रभारी वैज्ञानिक गोबिन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान, हिमाचल इकाई, कुल्लू ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये कहा कि राजभाषा हिन्दी देश का गौरव है। उन्होंने इसके अधिकाधिक प्रयोग पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्र के अध्यक्ष एवं प्राचार्य वैज्ञानिक डॉ. ओमहरी चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी पहचान हमारे देश एवं भाषा से की जाती है। सरकारी काम काज में राजभाषा हिन्दी का प्रयोग शत प्रतिषत वांछनीय है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पत्र-व्यवहार हिन्दी में होना चाहिए। केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. इन्द्रसेन चौहान ने हिन्दी सप्ताह के दौरान कर्मचारियों के प्रोत्साहन हेतु आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे प्रष्नमंच, प्रषासनिक एवं तकनीकी शब्दावली, श्रुतिलेख, निबन्ध लेखन इत्यादि के बारे में जानकारी दी। प्रष्नमंच प्रतियोगिता में डॉ. सीताराम शर्मा एवं श्री मनोज कुमार शर्मा ने प्रथम, डॉ. इन्द्रसेन चौहान ने द्वितीय एवं श्री बेलीराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि प्रषासनिक एवं तकनीकी शब्दावली में श्री मनोज कुमार शर्मा ने प्रथम, श्री बेलीराम ने द्वितीय, डॉ. के. एस. राजारवीन्द्र एवं श्री हरी कृष्ण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रुतिलेख प्रतियोगिता में श्री रजत चौधरी ने प्रथम, कुमारी स्मृति शर्मा ने द्वितीय एवं कुमारी बबली ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। निबंध प्रतियोगिता में श्री रजत चौधरी ने प्रथम श्री बेली राम ने द्वितीय एवं श्री हरी कृष्ण ने तृतीय स्थान हासिल किया। कुषल सहायक कर्मचारियों की निबन्ध प्रतियोगिता में श्री राहुल परमार प्रथम एवं श्री मूल चन्द द्वितीय रहे जबकि श्रुतिलेख में श्री सुभाष चन्द प्रथम एंव श्री राहुल परमार द्वितीय रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. इन्द्रसेन चौहान ने किया। कार्यक्रम के अन्त में केन्द्र के प्राचार्य वैज्ञानिक डॉ. सीताराम शर्मा ने सभी आगुन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।