CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) कोटा में संस्थान द्वारा विकसित तकनीकियों की प्रदर्शनी



राजस्थान सरकार के कृषि एवं पशुपालन विभाग द्वारा ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट 2017 (ग्राम-2017) का दिनांक 24-26 मई, 2017 का कोटा में आयोजन किया गया। ग्राम का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं पशुपालन क्षैत्र में नवाचार गतिविधियों एवं नवीनतम तकनीकियों के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाना था। मेले का उद्घाटन सम्माननीय श्री एम. वेकिया नायडू, सूचना एवं प्रसारण एवं आवास और शहरी गरीबी उपशयन केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार एवं सम्माननीया श्रीमती वसुन्धरा राजे, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा किया गया। मेले में संस्थान द्वारा विकसित तकनीकियों एवं उन्नत नस्ल के मेंढ़े एवं सिरोही नस्ल के उत्कृष्ट जानवरों की प्रदर्शनी लगाई गयी। जिसके माध्यम से मेले में आये 4800 किसानों, महिलाओं, उद्यमियों एवं छात्र-छात्राओं को संस्थान द्वारा विकसित तकनीकियों के बारे में जानकारी दी गई। मेले के दौरान पशुपालन विभाग द्वारा जाजम चौपाल का आयोजन किया गया, जिससे संस्थान के निदेशक महोदय डॉ. एस.एम.के. नकवी ने किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से भेड़-बकरी पालन विषय पर सम्बोधित किया। जाजम चौपाल में संस्थान से डॉ. राजकुमार एवं डॉ. एलआर. गुर्जर ने भी भाग लिया।



BBLC BBRC