CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backऊनी उत्पाद विनिर्माण एवं डिजाईनिंग पर त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम



तकनीकी स्थानान्तरण एंव सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा केन्द्रीय ऊन विकास मण्डल, जोधपुर वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित प्रोजेक्ट ’’ऊनी उत्पाद विनिर्माण डिजाईनिंग’’ विषय पर त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। इस कार्यक्रम  हेतु मालपुरा ब्लाक की 10 महिलाओं को पंजीकृत किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला दस्तकारों को ऊन के हस्तनिर्मित उत्पाद बनाने के लिये जागरूक करना, उनमें कौशल विकास करना एवं स्वरोजगार शुरू करना है। समारोह में संस्थान के निदेशक महोदय डा. एस.एम.के. नकवी ने कहा वर्तमान में भेड़पालकों के लिये भेड़ों से प्राप्त ऊन लाभदायक सौदा नहीं रहा है। ऊन कतरन में दक्षता की कमी, ऊन का उचित मूल्य न मिलना एवं इसके विपणन व्यवस्था में कमी होना उनके सामने एक समस्या बन गई है। साथ ही निदेशेक महोदय ने बताया कि इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से गांवों में ऊन से मूल्य सवंर्धित उत्पाद बनाकर उत्पादों से उचित मूल्य प्राप्त कर सकते है। यह कार्यक्रम कृषकों को ऊन के उचित मूल्य दिलवाने की दिशा में एक नई पहल है। इस कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अनुभाग प्रभारी, वैज्ञानिक गण एवं केन्द्रीय ऊन विकास मण्डल जोधपुर द्वारा वित्त पोषित प्रोजेक्टों के लेखा परीक्षा पार्टी के सदस्य मौजूद थे। इस कार्यक्रम के समन्वयक डा. एल.आर. गुर्जर थे।



BBLC BBRC