CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमरु क्षेत्रिय परिसर में मूगॅफली बीज उत्पादन पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन



शुष्क परिस्थितिकी तंत्र के अन्तर्गत मूगॅफली बीज उत्पादन विषय पर एक दिवसीय प्रक्षेत्र दिवस ” (28 सितम्बर 2016) का आयोजन मॅुगफली अनुसंधान निदेशालय, जुनागढ़ द्वारा केन्द्रीय भेड़ एंव ऊन अनुसंधान संस्थान के मरु क्षेत्रीय परिसर बीछवाल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान के निदेशक ड़ा. एन.वी.पाटिल, विशिष्ट अतिथि श्री सहीराम दुसाद मंडी सचिव व अध्यक्ष ग्रामीण भाजपा, बीकानेर क्षेत्र एंव ड़ा. बी.डी. शर्मा कार्यकारी निदेशक शुष्क बागवानी केन्द्रीय संस्थान थे। इस अवसर पर राजस्थान कृषि विभाग के सहनिदेशक श्री ए. एस. छिंपा, आत्मा के सहायक निदेशक श्री गोदारा एंव भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों के प्रभारी अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस मौके पर अतिथियों का स्वागत करते हुये ड़ा. राधाकृष्णन निदेशक मॅुगफली अनुसंधान निदेशालय, जुनागढ़ ने कहा कि चुकि मॅुगफली का उम्पादन इस क्षेत्र में काफी बढ रहा है इसलिये इस क्षेत्र के लिये उपयुक्त कम समय में पकने वाली एंव कम पानी लेने वाली किस्मों का विकास हो। इस अवसर पर उन्होने कहा कि किसानों को उचित किस्मों का बीज उचित समय पर मिले इस लिये आवश्यक हैकि इस क्षेत्र के लिये बीज उत्पादन यहां पर हो।

केन्द्रीय भेड़ एंव ऊन अनुसंधान संस्थान मरु क्षेत्रीय परिसर के प्रभागाध्यक्ष ड़ा. ए.के. पटेल ने बताया कि प्रायोगिक बीज उत्पादन इकाई को स्थापित करने के लिये ये संस्थान पूरी मदद करने के लिये तत्पर है और उनका प्रयास रहेगा कि यहां पर पूरी गुणवता वाला बीज पैदा हो एंव किसानों तक पहुचे। विभिन्न संस्थानो से आये हुये अधिकारीयों ने इस बात जोर दिया कि यहां पर मॅुगफली पर शोध के लिये पूरा संस्थान खुलना चाहिये।

मंडी सचिव व अध्यक्ष ग्रामीण भाजपा बीकानेर श्री सहीराम दुसाद ने भी कहा कि चूकि इस क्षेत्र में मॅुगफली का विश्व में सर्वाधिक उत्पादन एंव उत्पादकता है इसलिये यहां मॅुगफली अनुसंधान केन्द्र की स्थापना अत्यन्त आवश्यक है। केन्द्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान के निदेशक ड़ा. एन.वी.पाटिल ने किसानों का आह्वन किया कि वे  अधिक मुनाफा/लाभ प्राप्त करने के लिये सहकारी समितियां बनायें और स्वंय मॅुगफली का बीज उत्पादन करें। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों एंव राजस्थान कृषि विश्वविधालयो के विभिन्न विशेषज्ञों ने किसानों की फसलों से सम्बन्धित समस्याओं जैसे फसलों में लगने वाले रोगो, कीट आदि का  समाधान किया। कार्यक्रम का सचांलन ड़ा. नरेन्द्र, वैज्ञानिक मॅुगफली अनुसंधान निदेशालय, जुनागढ़  ने किया।



BBLC BBRC