CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backपशु पोषण विभाग में अविशान ने दिये 4 बच्चे



पशु पोषण विभाग में पोषण आधारित कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्थान द्वारा विकसित बहुअज (ज्यादा बच्चे देने वाली) भेड़ अविशान पर गर्भावस्था एंव दुग्धावस्था में उनकी कितनी पोषण आवश्यकता तथा आहार व्यवस्था क्या होगी इस पर वैज्ञानिक पद्धति से तीन वर्ष से विभिन्न प्रयोगात्मक कार्य किये जा रहे हैं।

संस्थान द्वारा विकसित की गई यह नई बहुअज भेड़ अविशान जोकि पश्चिम बंगाल से लाई गई गेरोल व मालपुरा तथा गुजरात से लाई गई दुग्ध उत्पादन के लिये जाने वाली पाटनवाडी भेड़ का संकर है।

इस अनुसंधान कार्य के दौरान एक अविशान मादा ने जिसका टेग संख्या बी  245 तथा ब्यांत के बाद देह भार लगभग 37 किलोग्राम है ने चार बच्चों को जन्म दिया है जिसमें एक नर व तीन मादा बच्चे है जिनका जन्म देह भार क्रमश: 1.80, 2.30, 2.601.90 किलोग्राम है कुल जन्म भार 8.60 किलोग्राम है। यह मादा के देह भार का लगभग 23.4 प्रतिशत है।

तीन बच्चे भी

एक अन्य भेड़ टेग संख्या बी 135 ब्यांत देह भार 37 किलोग्राम है ने तीन मेमनो जिसमें दो नर और एक मादा को जन्म दिया है जिनका देह भार क्रमश: 2.10, 2.00 1.55 किलोग्राम है कुल जन्म भार 5.65 किलोग्राम है ।



BBLC BBRC