CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमालपुरा एवं टोडारायसिंह प्रक्षेत्र की महिलाओं ने पशुपालन में रूझान दिखाया



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा मालपुरा एंव टोडारायसिंह प्रक्षेत्र की 60 महिलाओं के लिए ’’उन्नत भेड़-बकरी पालन’’ विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 21-22 सितम्बर एवं 23-24 सितम्बर, 2016 तक सम्पन्न किये गये। ऐसा प्रायः देखने में आया है कि महिलाओं का पशुपालन में विशेष योगदान होता है और नई तकनीक अपनाने में इनका रूझान ज्यादा रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ये प्रशिक्षण कार्यक्रम उपनिदेशक कृषि (विस्तार) एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा, टोंक द्वारा प्रायोजित और संस्थान द्वारा सम्पन्न कराये गये। महिलाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विषयों जैसे भेड़ों में प्रजनन व्यवस्था, गर्भवती भेड़ एवं शरीर अवस्था के बारे में जानकारी, भेड़ पोषण सम्बन्धी जानकारी, भेड़-बकरी में स्वास्थ्य प्रबंधन, ऊन कताई-बुनाई एवं रंगाई, सहकारी समिति का महत्व इत्यादि पर प्रायोगिक जानकारी दी गई। इसके अलावा महिलाओं को संस्थान के विभिन्न सेक्टर जैसे सेक्टर नं. 9, 12, एवं बकरी ईकाई का भ्रमण भी करवाया गया। महिलाओं को संस्थान की चारा प्रोद्योगिकी इकाई में पशुओं के लिए रातिब मिश्रण, चारे की ईंट इत्यादि बनाने की विधि भी बताई गई। महिलाओं ने ऊन कल्पन शेड में मशीन एवं केंची के माध्यम से भेड़ों की ऊन कतरन का प्रदर्शन भी देखा जिसमें संस्थान के निदेशक भी मौजूद थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह पर संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम.के. नकवी ने कहा कि कृषि एवं पशुपालन में महिलाओं की भागीदारी पुरूषों की अपेक्षा कहीं ज्यादा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को भेड़ एवं बकरी पालन में निपुण बनाना है ताकि वे अपने पशुओं से पूरा उत्पादन प्राप्त कर सकें एवं अपना परिवार के जीवन निर्वाह का स्तर बढ़ा सके। निदेशक महोदय ने आगे बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाऐं अब संस्थान से जुड़ गई है एंव भेड़ एवं बकरी पालन से सम्बन्धित कोई भी जानकारी संस्थान के विभागों से कभी भी प्राप्त कर सकती हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में टोंक से आये उप-परियोजना निदेशक, कृषि विभाग, आत्मा टोंक श्री कोशल कुमार सोमानी ने भी महिलाओं को सम्बोधित किया। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ग्राम चाँदसेन, मालपुरा एवं बोटून्दा, टोडारायसिंह की महिलाओं ने भाग लिया।



BBLC BBRC