CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backहिन्दी सप्ताह समापन समारोह



भारतीय कृषि अनुसंधान परिशद नई दिल्ली के अन्तर्गत केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के उत्तरी उत्तरी शीतोषण क्षेत्रीय केन्द्र गड़सा द्वारा दिनांक 14.09.2016 से 21.09.2016  तक आयोजित हिन्दी सप्ताह के समापन अवसर पर डा. सीता राम ठाकुर, पूर्व जिला भाषा अधिकारी, कुल्लू ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकारी काम-काज के लिए स्वीकार की गई भाषा को राजभाषा कहते है।  उन्होने हिन्दी को देश का आत्म गौरव बताते हुए सरकारी काम काज में इसके  अधिकाधिक प्रयोग करने पर बल दिया ।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गड़सा के प्राचार्य श्री अमरचन्द कटोच ने बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप मे कहा कि हिन्दी का प्रोयोग करने मे गर्व महसूस करना चाहिए। उन्होने आह्वान किया कि स्कूल के छात्रों को हिन्दी पत्र-पत्रिकाए पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। जब हमारे विद्यार्थी हिन्दी प्रेमी बन जायेंगे तब हिन्दी का धाराप्रवाह प्रसार होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्र के अध्यक्ष एवं प्राचार्य वैज्ञानिक डा. ओमहरी चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी पहचान हमारे देश एवं भाषा से की जाती है। राष्ट्रीय एव अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पत्र-व्यवहार हिन्दी में होना चाहिए । डा. चतुर्वेदी ने स्वरचित गाय गीत एवं भेड़ गीत भी प्रस्तुत किया । केन्द्र के प्रशासनिक अनुभाग के प्रभारी श्री राजे ने हिन्दी सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे प्रश्नमंच, प्रशासनिक शब्दावली, श्रुतिलेख, निबन्ध लेखन इत्यादि के बारे में जानकारी दी । प्रश्नमंच प्रतियोगिता में डा. इन्द्रसेन चौहान ने प्रथम, श्री मनोज कुमार र्मा ने द्वितीय एव श्री राजे  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि प्रशासनिक शब्दावली में श्री मनोज कुमार र्मा ने प्रथम, डा देबब्रत सेठी ने द्वितीय एव श्री बेलीराम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । श्रुतिलेख प्रतियोगिता में श्री राजेष  ने प्रथम, डा. इन्द्रसेन चौहान ने द्वितीय एवं श्री राजेन्द्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। निबंध प्रतियोगिता में श्री हरी कृष्ण ने प्रथम, श्री राजे ने द्वितीय एवं श्री बेलीराम ने तृतीय स्थान हासिल किया । कुशल सहायक कर्मचारियों की निबन्ध प्रतियोगिता में श्री सुभा चन्द प्रथम एवं श्री मूल चन्द द्वितीय  रहे जबकि श्रुतिलेख में श्री मूल चन्द प्रथम एवं श्री सुभा चन्द द्वितीय  रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया । कार्यक्रम के अन्त में डा. देबब्रत सेठी ने सभी आगुन्तको का धन्यवाद ज्ञापित किया  

   



BBLC BBRC