CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backहिन्दी सप्ताह का समापन



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान] अविकानगर में आज दिनांक 20-09-2015 को हिन्दी सप्ताह का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक  डॉ॰ सैयद मोहम्मद खुर्शीद नकवी ने अपने संबोधन में कहा कि हम जिस मंत्रालय के अधीन कार्य कर रहे हैं वह किसानों के लाभार्थ कार्य कर रहा है। उन्होंने विशेषरूप से संस्थान के वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि वे संस्थान द्वारा विकसित नवीन तकनीकों को हिन्दी में प्रकाशित करें ताकि भेड़ पालक इनका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। संस्थान के सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री मुरारी लाल गुप्ता ने हिन्दी सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। सप्ताह के दौरान वैज्ञानिकों के लिए आयोजित की गई शोध पत्र प्रदर्शन प्रतियोगिता में डॉ. रणधीर सिंह भट्ट एवं अन्य के शोध पत्र को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया जबकि डॉ. कल्याण डे एवं अन्य तथा डॉ. बसन्ति ज्योत्स्ना एवं अन्य को द्वितीय तथा डॉ. वेद प्रकाश एवं अन्य तथा डॉ. योगेश गड़ेकर एवं अन्य को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वैज्ञानिकों के लिए आयोजित कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण प्रतियोगिता में डॉ. सुरेन्द्र कुमार सांख्यान प्रथम तथा डॉ. राजकुमार द्वितीय स्थान पर रहे। सभी श्रेणी के लिए आयोजित हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में श्री लक्ष्मी कान्त कश्यप प्रथम जबकि डॉ. वेद प्रकाश द्वितीय एवं श्री महेन्द्र कुमार शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। वैज्ञानिकों के लिए निबंध प्रतियोगिता में डॉ. वेद प्रकाश प्रथम, श्री अमर सिंह मीणा एवं डॉ. (श्रीमति) बसन्ती ज्योत्स्ना तृतीय स्थान पर रहे। प्रशासनिक एवं तकनीकी श्रेणी के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सर्व श्री एस.सी. गुप्ता प्रथम, जबकि सी.एल. मीना द्वितीय स्थान पर रहे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए आयोजित श्रुतिलेख प्रतियोगिता में श्री काली शंकर शर्मा प्रथम, श्री राम प्रसाद माली द्वितीय तथा श्री सुरेश चन्द बलाई तृतीय स्थान पर रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में डॉ. एल.आर. गुर्जर एवं श्री सी.एल. मीणा प्रथम जबकि एवं डॉ. (श्रीमति) बसन्ती ज्योत्स्ना एवं श्री सी.पी. टेलर द्वितीय स्थान पर रहे। स्व-रचित कविता पाठ प्रतियोगिता में श्री पिल्लू मीणा प्रथम एवं श्री सी.एल. मीणा द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर संस्थान के पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार तोमर, पशु स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र सिंह, पशु पोषण विभाग के अध्यक्ष डॉ. आर्तबन्धु साहू एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री राकेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

 

 

 



BBLC BBRC