CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान में हिन्दी सप्ताह का शुभारम्भ



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान] अविकानगर में आज दिनांक 14-09-2016 को हिन्दी सप्ताह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक] मालपुरा श्री जीवन राम विश्नोई] संस्थान के निदेशक डॉ.एस.एम. के नकवी एवं अन्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी के प्रयोग के समय हम सभी को यह ध्यान रखना चाहिए कि हिन्दी के सरल शब्दों का ही प्रयोग करें। हिन्दी के कठिन शब्दों से यह आमजन की भाषा नहीं बन सकती। इस अवसर पर बोलते हुए संस्थान के निदेशक डॉ.एस.एम.के. नकवी ने कहा कि वर्तमान में हिन्दी न केवल देश की भाषा है बल्कि यह विदेशों में भी लोकप्रियता हासिल कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कार्य में राजभाषा का प्रयोग हमारा संवैधानिक दायित्व है एवं संस्थान सरकारी कार्य में राजभाषा का अधिक से अधिक प्रयोग कर रहा है। संस्थान के सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री मुरारी लाल गुप्ता ने सभी को हिन्दी सप्ताह की शुभकामनाएँ देते हुए हिन्दी सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री राकेश कुमार ने माननीय केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री] भारत सरकार द्वारा प्रेषित संदेश को पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर बोलते हुए पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार तोमर ने कहा कि चूँकि संस्थान पशु पालन एवं कृषि क्षेत्र से जुड़ा हुआ है इसलिए संस्थान के वैज्ञानिक शोध संबंधी प्रकाशन हिन्दी में करें। इस अवसर पर राजकीय सीनियर हायर सैकेण्डरी स्कूल] मालपुरा के प्राचार्य श्री गिरधर सिंह ने कहा कि प्रेम एवं लगाव से ही हिन्दी भाषा का विकास संभव है। इस अवसर पर  पशु पोषण विभाग के अध्यक्ष डॉ. ए. साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शोधपत्रों का हिन्दी में प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के वैज्ञानिकों ने भाग लिया। सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री मुरारी लाल गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। 



BBLC BBRC