CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backतकनीकी स्थानान्तरण प्रक्षेत्र के किसानों के लिए भेड़ एवं ऊन उत्पादन में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा तकनीकी स्थानान्तरण प्रक्षेत्र के 25 किसानों को ’’भेड़ एवं ऊन उत्पादन में किसानों के ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि’’ विषय पर केन्द्रीय ऊन विकास मण्डल जोधपुर द्वारा वित्त पोषित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 16 अगस्त, 2016 से 20 अगस्त, 2016 तक आयोजित किया गया। किसानों को पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विषयों जैसे भेड़ों में प्रजनन व्यवस्था, गर्भवती भेड़ एवं शरीर अवस्था के बारे में जानकारी, भेड़ पोषण सम्बन्धी जानकारी, भेड़-बकरी में स्वास्थ्य प्रबंधन, ऊन कताई-बुनाई एवं रंगाई, सहकारी समिति का महत्व इत्यादि पर प्रायोगिक जानकारी दी गई। इसके अलावा किसानों को संस्थान के विभिन्न सेक्टर जैसे सेक्टर नं. 9, 12, 15 एवं बकरी ईकाई का भ्रमण भी करवाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह पर संस्थान के निदेशक डा. एस.एम.के. नकवी ने कहा की संस्थान के निर्देशन में भेड़ एवं बकरी पालकों के लिए एक सहकारी समिति का गठन किया गया है। यह समिति किसानों की भेड़ एवं बकरियों का सही मूल्य दिलाने में मदद करेगी। निदेशक महोदय ने बताया कि संस्थान किसानों के हित के लिए कार्य कर रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम ताँत्या, रिण्डलिया बुजुर्ग, इन्दोली एंव मालपुरा के किसानों ने भाग लिया।



BBLC BBRC