CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backएक नई पहल - भेड़-बकरी पालक सहकारी समिति मालपुरा कार्यकारिणी का गठन



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में आज दिनांक 05 अगस्त, 2016 को ’’भेड़-बकरी पालक सहकारी समिति मालपुरा’’ की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस कार्यकारिणी हेतु पाँच गाँव के समिति के लिए पंजिकृत भेड़ बकरी पालकों ने भाग लिया। प्रत्येक ग्राम संगठन की तरफ से सहकारी समिति के संचालक मंडल हेतु तीन सदस्य मनोनीत किये गये थे। कार्यकारिणी का गठन सहकारिता विभाग टोंक से आये श्री ओमप्रकाश चौधरी (सहकारिता ईंस्पेक्टर) के मार्गदर्शन में हुआ, जिसके अन्तर्गत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं 11 सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। साथ ही उन्होंने सहकारी समिति के क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक महोदय डॉ. एस.एम.के. नकवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि इस सहकारी समिति का सुझाव हमारे उप महानिदेशक (पशु विज्ञान) डॉ. एच. रहमान ने किसान मेले के अवसर पर दिया था और तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के अथक प्रयासों से यह आज संभव हो सका है। उन्होंनें भेड़-बकरी पालको को अवगत कराया कि भेड़-बकरियों के वर्तमान विपणन की समस्याओं से उभरना है एवं उचित दाम लेने है तो किसानों को संगठित होकर विपणन की नई-नई संभावनाओं को तलाशना होगा। उन्होंने भेड़-बकरी पालको को आश्वस्त किया कि समिति के लिए संस्थान तकनीकी सलाह एवं यथासंभव सहयोग करता रहेगा। कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न विभागो के विभागाध्यक्ष, तकनीकी स्थानान्तरण एंव सामाजिक विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक एवं तकनीकी अधिकारी एवं भेड़-बकरी पालकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव गुलयानी प्रभारी अध्यक्ष, तकनीकी स्थानान्तरण एंव सामाजिक विज्ञान विभाग ने किया।



BBLC BBRC