|
|
|
|
|
|
|
Backसंस्थान पंचवर्षीय समीक्षा समिति का प्रक्षेत्र भ्रमण
तकनीकी स्थानान्तरण एंव सामाजिक विज्ञान विभाग ने टी.ओ.टी. ग्राम ताँत्या में पंचवर्षीय समीक्षा समिति के प्रक्षेत्र भ्रमण का आयोजन किया। संस्थान पंचवर्षीय समीक्षा समिति के सदस्य डॉ. ए.ई. निवसरकार, डॉ. टी.पी. सम्पथ एवं डॉ. पी.एस. विरथल नें भेड़ पालकों से उनके बाड़े पर वार्तालाप किया एवं उनके द्वारा संस्थान द्वारा विकसित एवं परिक्षित तकनीकियों के अपनाने एवं उनसे होने वाले फायदों के बारे में जानकारी ली। साथ ही भेड़ पालन के सभी पहलुओं पर चर्चा की। भ्रमण के दौरान भेड़ पालक श्री रोड़ू गुर्जर ने अपने जानवरों से संबंधित जानकारी जैसे वजन, नर-मादा संख्या, टीकाकरण का समय, सम-मदकालन एवं कृत्रिम गर्भाधान तकनीकी से प्राप्त बच्चे एवं दुग्ध प्रतिपूरक पिलाई का प्रदर्शन किया। भ्रमण के दौरान किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समिति सदस्यों ने भेड़ पालकों की समस्याओं के बारे में चर्चा की एवं उन्होनें भेड़ पालकों को सलाह दी कि सभी भेड़ पालक संगठित होकर कार्य करें ताकि भेड़ पालन व्यवसाय से उचित दाम मिल सके एवं मूनाफा ज्यादा हो। संगोष्ठी के दौरान भेड़ पालक श्री गोपाल जाट, श्री रोड़ू लाल एवं श्री सूरजकरण ने भेड़ पालन में आने वाली समस्याओं के बारे में बताया एवं उन्होंने कहा कि ग्राम में पहले सात भेड़ पालक थे लेकिन जैसे-जैसे इस व्यवसाय को अपनाने से आय बड़ी है अन्य किसान भी इस व्यवसाय से जुड़ गये हैं और इस समय ग्राम में कुल 13 भेड़ पालक हैं, और सभी संस्थान के साथ जुड़े हुए है। संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम.के. नकवी ने अतिथियों को अवगत कराया कि संस्थान सभी अंगीकृत गाँवों के भेड़ बकरी पालकों की एक सहकारी समिति बनवाने जा रहा है एवं शीघ्र ही सहकारी समिति का पंजीकरण होने वाला है। कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष टी.ओ.टी प्रोजेक्ट के समन्वयक एवं भेड़ बकरी पालकों ने हिस्सा लिया।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|