CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमरु क्षैत्रीय परिसर, बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन



केन्द्रीय भेड़ एंव ऊन अनुसंधान सस्ंथान के केन्द्र मरु क्षैत्रीय परिसर, बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2016 को आयोजित किया। इस आयोजन के दौरान दिनांक 15.06.2016 को एक दिवसीय कार्यशाला आम आदमी के जीवन में योग का महत्व विषय पर आयोजित की गयी । मुख्य वक्ता श्रीमति स्नेहा नारंग, राज्य कार्यकारणी सदस्या, पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार ने सामान्य योग प्रोटोकाल के बारे में जानकारी दी। आसन, प्राणायाम के आध्यात्मिक, वैज्ञानिक महत्व तथा तनाव कम करने व रोगमुक्ति में सहायक विभिन्न योगासनों के करने की विधि के बारे में बताया।

दिनांक 20.06.2016 को पूर्वाभ्यास के रुप में मरुक्षेत्रीय परिसर के केन्द्रीय पार्क में सभी कार्यरत सदस्यो द्वारा प्रातः 7 से 8 बजे तक सामान्य योग प्रोटोकाल  का अभ्यास किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2016 को योग प्रशिक्षक श्रीमति सुबोध वाला गुप्ता (पूर्व जिलामंत्री, महिला प्रकोष्ठ योगपीठ हरिद्वार) चन्द्रप्रभा भार्गव व कमला कुमारी के निर्देशन में मरुक्षेत्रीय परिसर में कार्यरत सभी अधिकारीयो, कर्मचारियो द्वारा सपरिवार योग किया गया। प्रातः 7 से 8 बजे तक के कार्यक्रम में ऊॅ उच्चारण के साथ प्रार्थना, रिलेक्सिंग एक्साईज, योगासन, कपालभाति, प्रणायाम, ध्यान, सकंल्प व शांतिपाठ आदि किया गया।



BBLC BBRC