Backडॉ॰ एच. रहमान] उपमहानिदेशक (पशु विज्ञान) का मरू क्षेत्रीय परिसर] बीकानेर का दौरा
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद] नई दिल्ली के उपनिदेशक (पशु विज्ञान) डॉ॰ एच. रहमान दिनांक 16॰05॰2016 को संस्थान के मरू क्षेत्रीय परिसर] बीकानेर का दौरा किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ॰ एस.एम.के. नकवी ने गलीचा ऊन उत्पादन के क्षेत्र में परिसर द्वारा किए जा रहे अनुसंधान कार्यों से अवगत कराया। प्रभागाध्यक्ष डॉ॰ ए.के. पटेल ने गणमान्य अतिथियों को परिसर के भेड़ प्रक्षेत्रों] चारा तकनीकी इकाई] प्रयोगशालाओं का भ्रमण करवाया। डॉ॰ पटेल ने परिसर की महत्वपूर्ण उपलब्धि जैसे प्रक्षेत्र के किसानों को परिसर द्वारा बड़ी संख्या में उपलब्ध कराए जा रहे मागरा] मारवाड़ी एवं चोकला नस्ल के उत्तम पशुओं के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि परिसर द्वारा पिछले पाँच वर्षों में कुल 1568 पशु जिनमें 1009 मेढ़ें/वयस्क मेमने किसानों को बेचे गए। इस अवसर पर मागरा सैक्टर पर आयोजित किसान गोष्ठी के दौरान डॉ॰ रहमान ने किसानों से विस्तृत बातचीत की तथा किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि परिषद के वैज्ञानिक किसानों की भलाई के लिए एवं विकसित तकनीकों को उन तक पहुँचाने के लिए वचनबद्ध है। डॉ॰ रहमान ने परिसर के वैज्ञानिकों एवं अन्य कर्मचारियों के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर डॉ॰ एच.के. नरूला ने मागरा परियोजना से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मागरा परियोजना के अन्तर्गत अतिथियों द्वारा किसानों को मेढ़ों का वितरण एवं पौधारोपण किया।