CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backऊन उत्पाद विनिर्माण और डिजाईनिंग’’ पर त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में केन्द्रीय ऊन विकास मंडल, जोधपुर के सहयोग से आज दिनांक 26.05.2016 को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए ’’ऊन उत्पाद विनिर्माण और डिजाईनिंग’’ विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्थान के निदेशक डा. एस.एम.के. नकवी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान परिवेश में परिवार का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य भी ग्रामीण महिलाओं की परिवार में भागीदारी बढ़ाने, उन्हें संबंल प्रदान करने एवं सशक्तिकरण हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना है ताकि महिला किसान अपनी आमदनी को बढ़ा कर अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी प्रकार से कर सके। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का आह्वाहन किया कि वे प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान का पूरा-पूरा प्रयोग करें तथा अच्छे डिजाइन वाले उत्पाद तैयार कर बाजार में विक्रय कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ऊन वस्त्र निर्माण एवं वस्त्र रसायन विभाग के वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण के सह समन्वयक डा. अजय कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक डा. एल.आर. गुर्जर ने सभी का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण के लिए चयनित प्रक्रिया से अवगत कराया। डा. गुर्जर ने यह भी बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् प्रशिक्षणार्थियों का एक स्वयं सहायता समूह गठित कर उन्हें केन्द्रीय ऊन विकास मंडल द्वारा दी जा रही सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। वैज्ञानिक डा. राजकुमार ने सभी आगन्तुकों को धन्वाद ज्ञापित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मालपुरा की लगभग 10 महिला प्रशिक्षणार्थी भाग ले रही हैं।



BBLC BBRC