CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान द्वारा ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का आयोजन



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर द्वारा दिनांक 14 अप्रेल से 24 अप्रेल, 2016 के दौरान ग्राम रिण्डलिया बुजुर्ग, ताँत्या, भीपुर, सोड़ा एवं आमली में भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को भारत सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनाओं से अवगत कराया गया। इस अभियान के अन्तर्गत दिनांक 23 अप्रैल, 2016 को आयोजित संगोष्ठी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक (पशु विज्ञान) डॉ॰ एच रहमान ने किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा किसानों ने उनकी ऊन एवं पशुओं का उचित मूल्य नहीं मिलने की बात कही। डॉ॰ रहमान ने किसानों को स्वयं सहायता समूह एवं सहकारी समितियों का गठन करने का सुझाव दिया तथा इसमें संस्थान का सहयोग लेने लिए भी कहा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ॰ एस एम के नकवी ने भी किसानों से कहा कि वे संस्थान से परस्पर संपर्क बनाकर अपनी कठिनाईयों का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहायक महानिदेशक (पशु उत्पादन एवं प्रजनन) डॉ॰ आर एस गांधी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से पशु विज्ञान विभाग के प्राचार्य वैज्ञानिक डॉ॰ विनीत भसीन ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी में डॉ॰ ऐ के तोमर, डॉ॰ राजीव गुल्यानी, डॉ॰ ए साहू, डॉ॰ गोपाल गोवाने एवं अन्य वैज्ञानिक भी उपस्थित थे। डॉ॰ राजकुमार, वैज्ञानिक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी।



BBLC BBRC