CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backअविकानगर में राष्ट्रीय भेड़ व किसान मेले का आयोजन



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में दिनांक 28.03.2016 को राष्ट्रीय भेड़ व किसान मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उदघाटन केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री डा. संजीव कुमार बालियान द्वारा किया गया। अपने संबोधन में डा. बालियान ने कहा कि संस्थान द्वारा त्रिसंकरित नस्ल अविशान, जैविक खाद एवं भेड़ की दुम्बा नस्ल पर जो कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है। उन्होंने वैज्ञानिकों से आवाहन करते हुए कहा कि वे भेड़ पालकों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए सस्ती नवीन तकनीकें विकसित करें तथा किसानों के द्वार तक पहुंचाएं। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक (पशु विज्ञान) डा. एच. रहमान ने संस्थान द्वारा भेड़़ एवं बकरी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की । संस्थान के निदेशक डा. एस.एम.के. नकवी ने मेले में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान द्वारा विकसित की गर्इ उन्नत तकनीकों का विस्तृत रूप से उल्लेख करते हुए इस क्षेत्र के भेड़ पालकों की समास्याओं से मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को अवगत कराया। इस अवसर पर अपने संबोधन में टोंक-सवार्इमाधोपुर के संसद सदस्य श्री सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने संस्थान द्वारा भेड़, बकरी एवं किसानों के लिए किए जा रहे अनुसंधानों की सराहना करते हुए किसानों से इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर टोड़रायसिंह-मालपुरा क्षेत्र के विधायक श्री कन्हैया लाल चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मेले में विभिन्न भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों के निदेशक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा अपने उत्पादों के प्रदर्शन हेतु लगभग 40 स्टाल लगार्इ गर्इं। मेले में बड़े पैमाने पर देश के राजस्थान, उत्तराखंड, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना राज्यों के किसानों, विभिन्न राज्य सरकारों, गैर सरकारी संगठनों, परिषद के संस्थानों, राज्य के कृषि विश्वविधालयों, निजि कम्पनियों एवं बैंकों के लगभग 2500 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा प्रकाशित प्रकाशनों का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर भेड़ों की उन्नत नस्ल प्रतियोगिता एवं उत्तम चरागाह प्रतियागिता आयोजित की गर्इ। प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं प्रगतिशील किसानों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. अरूण कुमार तोमर ने किया। 

 



BBLC BBRC