CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backमरु क्षेत्रीय परिसर, बीकानेर में जनजातीय उपयोजना के अन्तर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण



भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के मरू क्षेत्रीय परिसर बीकानेर में दिनांक 18-19 मार्च, 2016 एवं 19-20 मार्च, 2016 को जनजातीय उपयोजना के अन्तर्गत आजीविका सुधार हेतु उन्नत पशुपालन विषय पर दो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा.एन.वी.पाटिल, ने प्रशिक्षणार्थियों को वैज्ञानिक पशुपालन व कृषि पद्धति द्वारा अधिक उत्पादन लेने हेतु उन्नत तकनीकों का प्रयोग करने के अतिरिक्त पशुधन से प्राप्त दूध के मूल्य संवर्धित उत्पाद बनाकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने का आवाहन किया। उन्होंने प्रशिक्षाणाथियों से कहा कि वे केन्द्र एवं राज्य सरकार की पशुपालन हितार्थ योजनाओं का भी लाभ उठायें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एवं प्रभागाध्यक्ष, काजरी, बीकानेर के डा.एन.डी.यादव, ने अपने संबोधन में प्रशिक्षण का महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान को पशु पालन एवं कृषि में समाहित कर अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर परिसर के प्रभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डा.ए.के.पटेल ने जन जातीय लोगों से चरागाह की उत्तम व्यवस्था, जल संचयन, उन्नत व भलीभांति बीजा-रोपण, भेड़, बकरी, भैंस, ऊँट आदि पशुओं से अधिक उत्पादन व उचित बिक्री मूल्य प्राप्त करने आदि के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। डा. पटेल ने कहा कि पशुओं से बेहतर उत्पादन प्राप्त करने हेतु उत्तम नस्ल के बकरे, मेंढ़े आदि वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जन जातीय प्रशिक्षणार्थियों को धामन घास के बीज, पशुओं हेतु खनिज मिश्रण, पूरक पशु आहार, पशुओ के प्राथमिक इलाज के लिये किट आदि वितरित किये गये। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उदयपुर जिले की झाड़ोल तहसील के गांवों से लगभग 50 पुरूष एवं महिला जन जातीय पशुपालकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को भेड़पालन से जुड़ी जानकारी देने के साथ साथ मगरा, मारवाड़ी व चोकला सेक्टर का भ्रमण, उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, एरीड हार्टीकल्चर संस्थान का भी भ्रमण करवाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डा. एच. के.नरूला, प्रधान वैज्ञानिक ने किया तथा डा. निर्मला सैनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



BBLC BBRC