CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backश्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविधालय, जोबनेर में विशाल किसान मेला में संस्थान द्वारा विकसित तकनीकियों का प्रदर्शन



देश में बढ़ती मटन व गलीचा ऊन की मांग को देखते हुए विश्वविधालय ने संस्थान को अपनी नवीन तकनीकि के साथ प्रदर्शनी लगाने को आमंत्रित किया। जिसमें संस्थान द्वारा विकसित नवीन तकनीकियों की प्रदर्शनी दिनांक 03-04 मार्च, 2016 को लगार्इ गर्इ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. बी.आर. छीपा, कुलपति, स्वामी केशवानन्द कृषि विश्वविधालय, बीकानेर ने संस्थान की प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं संस्थान द्वारा विकसित तकनीकियों की सराहना की। देश के विभिन्न राज्यों से आये किसानों एवं उधमियों ने माँस के लिए भेड़ पालन एवं ऊन के उत्पादों के बारे में रूचि दिखार्इ। शहरी क्षेत्रों से आये आगन्तुको ने संस्थान द्वारा विकसित भेड़ की मींगनी एवं ऊन की गर्द से बनी खाद के बारे में जानकारी ली एवं दिलचस्पी दिखार्इ।

श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविधालय में आयोजित दो दिवसीय विशाल किसान मेले में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आये लगभग 1000 किसान, कृषक महिलाओं एवं युवा छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं संस्थान के तकनीकी अधिकारियों ने भेड़ एवं बकरी पालकों को उन्नत भेड़ पालन से सम्बनिधत संस्थान द्वारा विकसित उन्नत नस्लों, स्वास्थ्य प्रबन्धन, पशु पोषण, अधिक उत्पादन हेतु कृत्रिम गर्भाधान एवं ऊन के उत्पादों की नवीन तकनीकियों के बारे में जानकारी दी। संस्थान प्रदर्शनी श्री बलबीर सिंह साहू एवं श्री रामकिशन मीणा ने लगार्इ।



BBLC BBRC