|
|
|
|
|
|
|
Backआत्मा परियोजना में महिला पशु पालकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण
केंद्रीय भेड़ एंव ऊन अनुसंधान संस्थान के मरु क्षेत्रीय परिसर में आत्मा द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय महिला पशु पालकों का प्रशिक्षण “मरु क्षेत्र में वेज्ञानिक प्रबंधन द्वारा भेड़ एवं बकरी पालन” विषय पर आयोजित किया गया । जिसमे बीकानेर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों जैसे - नूरसर, जालवाली, लाखुसर, कोलायत, नोखा से लगभग 40 महिलाओ ने भाग लिया । संस्थान के प्रभागाध्यक्ष डॉ. ए. के. पटेल ने कहा कि आज के समय में महिलाओ को प्रशिक्षण देना अति आवश्यक है क्योकि ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओ को पशु पालन की तकनीकी जानकारी न होने के कारण पशु पालन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है । संस्थान के प्रभागाध्यक्ष ने महिला पशु पालकों को नयी तकनिकियों को अपनाने के लिए प्रेरित किया ताकि उन्हे ज्यादा से ज्यादा पशु पालन से लाभ हो ।
प्रशिक्षण के समन्वयक डॉ. एच. के. नरूला ने मरु क्षेत्र के भेड़ बकरियों की उन्नत नस्लों जैसे मगरा, चोकला, मारवाड़ी से अधिक उत्पादन लेने के लिये आनुवांशिकी संबन्धित तकनीकियों की जानकारी दी । संस्थान के वेज्ञानिकों व तकनीकी अधिकारियों ने भी अन्य तकनीकियों जैसे कृत्रिम गर्भाधान, बाँझपन निवारण, आवास व्यवस्था, संतुलित पूरक पशु आहार व स्वास्थ्य प्रबंधन एंव टिकाकरण आदि विषयो पर महिला पशु पालको को नवीन जानकारी दी । पशु आहार बटिका व मिश्रण बनाने की विधि एंव मशीन द्वारा ऊन कल्पन विधि आदि तकनीकियों का प्रयोगिक प्रशिक्षण भी महिला पशु पालको को दिया । संस्थान के फार्म में इन प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न सेक्टरों मगरा, चोकला व मारवाड़ी का भ्रमण कराया गया जंहा पर उन्हे उन्नत नस्ल की भेड़े व उन्नत चारगाह दिखाया गया । महिला पशु पालको के लिए प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया एंव विजेताओ को उनकी जानकारी के अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गए ।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|