CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकिसान गोष्ठी



मनाली तहसील के शुरू गाँव में दिनांक 25-12-2015 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नर्इ दिल्ली के अन्तर्गत केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के  उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केन्द्र गड़सा द्वारा  प्रक्षेत्र दिवस व किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर तीन दिवसीय दौरे पर आये संस्थान के निदेशक डा0 एस0 एम0 ¢0 नकवी ने किसानों से भेड़ पालन में आ रही असुविधाओं की जानकारी हासिल की तथा संस्थान द्वारा शुरू किये जाने वाले संस्थान-किसान सहभागिता कार्यक्रम के तहत उन्नत भेड़ पालन तकनिकियों को अपनाने का आग्रह किया । उन्होंने बताया कि उन्नत नस्ल पोषण स्वास्थ्य रक्षा तथा विपणन द्वारा किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं । इस अवसर पर केन्द्र कार्यकारी अध्यक्ष डा0 ओमहरी चतुर्वेदी, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 सीता राम शर्मा एवं वैज्ञानिक डा0 देबब्रत सेठी उपसिथत थे । इस अवसर पर किसान गोष्ठी के  दौरान पशुपालकों की समस्याओं का समाधान बताया गया तथा किसानों ने सहभागिता कार्यक्रम के  द्वारा संस्थान से जुड़कर भेड़ पालन में अधिक से अधिक विकास करने की आशा जताई  गाँव के किसानों की तरफ से सर्व श्री आत्माराम, चन्दूराम, दासूराम तथा अन्य ने कार्यक्रम में भाग लिया



BBLC BBRC