|
|
|
|
|
|
|
Backभीपुर ग्राम में भेड़ एवं बकरी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं किसानों की रिजका की फसल का अवलोकन
संस्थान के तकनीकी स्थानांतरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा ग्राम भीपुर में दिनांक 2 दिसंबर 2015 को एक भेड़ एवं बकरी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। भीपुर ग्राम संस्थान द्वारा गोद लिए गये कुल 19 गावों में से एक है जहां संस्थान के विभिन्न विभाग अपने-अपने परीक्षण लगाते हैं एवं संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों का स्थानांतरण करते हैं। भीपुर ग्राम में लगाए गये शिविर में ग्राम के सभी 12 भेड़ एवं बकरी पालकों ने 520 भेड़ों एवं 60 बकरियों के साथ भाग लिया। शिविर में कुल 80 भेड़ों एवं 20 बकरियों का इलाज किया गया। स्वास्थ्य शिविर में भेड़ों एवं बकरियों की मुख्य बीमारियों जैसे खुर गलन, दस्त, सांस संबंधी बीमारियाँ, कमजोरी, कम चरना इत्यादि के लिए दवाइयाँ निशुल्क वितरित की गई। शिविर में संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को उनके पशुओं को सर्दी से बचाने संबंधी सुझाव भी दिये गये। शिविर लगाने के लिए भेड़ एवं बकरी पालकों ने संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया।
तत्पश्चात संस्थान के वैज्ञानिकों ने किसानों की रिजका की फसल का अवलोकन भी किया गया। संस्थान द्वारा “मेरा गाँव मेरा गौरव” कार्यक्रम के तहत किसानों के साथ गत 28 अक्तूबर 2015 को भीपुर में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया था जिसमें 35 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया था एवं चारा अनउपलब्धता को एक मुख्य समस्या बताया था। इसके उपरांत संस्थान के वैज्ञानिकों ने दिनांक 5 नवम्बर 2015 को 28 किसानों को रिजका का बीज वितरित किया एवं आज दिनांक 02 दिसम्बर 2015 को किसानों के खेतों पर बोये गये रिजका का अवलोकन किया। संस्थान के वैज्ञानिकों ने पाया कि किसानों ने रिजका की फसल अच्छे से लगाई है एवं सिंचाई का इंतजाम भी किया है। शिविर में तकनीकी स्थानांतरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ राजकुमार, डॉ एल आर गुर्जर, श्री रतन लाल बैरवा, श्री राम किशन मीना एवं श्री दिनेश कुमार यादव ने भाग लिया।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|