|
|
|
|
|
|
|
Backवैज्ञानिक किसानों को अनुसंधान का लाभ उनके द्वार तक पहुंचाएं
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर द्वारा आज दिनांक 18.11.2015 को सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत मालपुरा तहसील की कांटोली ग्राम पंचायत में किसान गोष्ठी एवं भेड़ पालन शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधान में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं एवं टोंक-सवाईमाधोपुर क्षेत्र के सांसद माननीय श्री सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने संस्थान द्वारा किए जा रहे अनुसंधान कार्यक्रमों की सराहना करते हुए संस्थान के सभी वैज्ञानिकों का आवाह्न किया कि उनके द्वारा अनुसंधान के माध्यम से जो तकनीक विकसित की जा रही है उन्हें क्षेत्र के किसानों तक पहुंचाएं ताकि भेड़ पालक उसका लाभ उठा सके एवं उनके आर्थिक एवं सामाजिक स्तर में सुधार हो सके। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम.के. नकवी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में वर्षा के नहीं होने के कारण अथवा कम वर्षा होने से बड़े पशुओं जैसे गाय, भैंस आदि का पालन करना कठिन हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पशुओं के लिए चरागाह कम हो रहे हैं। इस स्थिति में लघु रोमन्थी पशुओं को पालना सरल हो गया है। उन्होंने भेड़ एवं बकरी पालकों से कहा कि वे संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस अवसर पर अपने संबोधन में मालपुरा-टोड़ारायसिंह क्षेत्र के विधायक श्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि शिक्षित युवा भेड़ पालन व्यवसाय को अपनाकर अपना आसानी से जीवन यापन कर सकते हैं। इस अवसर पर पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन विभाग ने अध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार तोमर ने पशुओं की उन्नत नस्ल, पशु शरीर क्रिया एवं जीव रसायन विभाग के प्रभारी डॉ. देवेन्द्र कुमार रोड ने पशुओं से अधिक उत्पादन लेने, पशु स्वास्थ्य विभाग के प्राचार्य वैज्ञानिक डॉ. फैज अहमद खान ने पशु स्वास्थ्य, पशु पोषण विभाग के प्राचार्य वैज्ञानिक डॉ. सुरेश चन्द्र शर्मा ने चारा एवं पौषण, वस्त्र निर्माण एवं वस्त्र रसायन विभाग के प्रभारी इंजि. अजय कुमार ने ऊन से उत्पाद तैयार करने एवं तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामािजक विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. राजीव गुलयानी ने संस्थान की तकनीकों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका क्षेत्र के भेड़ एवं बकरी पालकों ने अवकोलन किया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के 10 भेड़-बकरी पालकों की लगभग 525 भेड़ों की जांच की गई तथा लगभग 125 भेड़ों का उपचार किया गया। कार्यक्रम में उपजिला प्रमुख, टोंक, मालपुरा प्रधान, कांटोली ग्राम सरपंच के अतिरिक्त आस-पास के लगभग 8 सरपंचों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त टोंक एवं मालपुरा के विभिन्न उच्चाधिकारियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव गुलयानी ने किया।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|