CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभेड़ पालको का आत्मा परियोजना में दो दिवसीय प्रशिक्षण



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के मरुक्षेत्रीय परिसर बीछवाल, बीकानेर में आत्मा द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मरुक्षेत्र में वैज्ञानिक प्रबन्धन द्वारा भेड़ व बकरी पालन” का आयोजन दिनांक 3 से 4 नवम्बर 2015 को किया गया। इसमें कानासर, जालवाली, कोटडा, नाल, गैरसर और सालासर गाँवों के 30 भेड पालको ने भाग लिया। भेड पालको को भेडपालन की वर्तमान सिथ्ति, स्वास्थ्य, पोषण, आवास प्रबन्धन एवं नस्लों के प्रजनन व्यवस्था आदि विषयो पर संस्थान के वैज्ञानिको डा. ए..के.पटेल, डा.एच.के. नरुला, डा.निर्मला सैनी व डा. गोस अली ने  जानकारी दी। आत्मा के परियोजना निदेशक श्री भंवरा राम ने आत्मा के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं के बारे में विस्तार से बताया

पुरक पशु आहार बनाने की तकनीक व मशीन द्वारा ऊन काटने की तकनीक का प्रयोगिक प्रशिक्षण भी भेड़ पालको को दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी भेड़ पालको को सिखार्इ गर्इ तकनीकी जानकारी के  विषयो पर प्रशिक्षण प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया जिसमें सभी प्रशिणार्थीयो ने बढ चढ कर भाग लिया तथा सभी प्रश्नोतरी विजेताओ को प्रभागाध्यक्ष डा.ए.के.पटेल द्वारा  पुरस्कार प्रदान किये गये।



BBLC BBRC