|
|
|
|
|
|
|
Backअविकानगर में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में आज दिनांक 06.11.2015 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (पश्चिमी क्षेत्र) की अन्तर संस्थान खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 17 संस्थानों के 630 खिलाडियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपने संबोधान में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं उपमहानिदेशक (शिक्षा), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के डॉ. एन.एस. राठौड़ ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से अधिकारियों एवं कर्मचारियों में स्फूर्ति जागृत होती है और फिर दोगुने जोश से कार्य करने की क्षमता प्राप्त होती है। संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम.के. नकवी ने अपने संबोधान में कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर बनता है और जैसा कि कहावत है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। अतः सभी खिलाड़ी खेल के साथ-साथ परिषद के लक्ष्यों को प्राप्त कर देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य करें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मालपुरा उपखण्ड अधिकारी श्री प्रभाती लाल जाट ने कहा कि खेल हमें अनुशासन में रहना सिखाते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए आयोजन सचिव डॉ. अरूण कुमार तोमर ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से परस्पर मेलजोल एवं भाईचार बढ़ता है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जीवन राम विश्नोई एवं श्री छोगा लाल गुर्जर ने भी सभी खिलाड़ियों को संबोधित किया। इससे पूर्व पुरूषों एवं महिलाओं की 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पुरूष वर्ग से डीओजीआर, जूनागढ़ के श्री मंजूनाथ गोड़ा प्रथम तथा एनआईएएसएम, बारामती के प्रशान्त कुमार द्वितीय तथा सीफे मुम्बई के श्री सूरज गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे वहीं महिला वर्ग में सीफे मुम्बई की जीना के प्रथम एवं अविकानगर की अर्पिता महापात्रा एवं रितेश कुमारी क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। पुरूष वर्ग में राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र अजमेर के श्री दिवाकर वाई तथा महिला वर्ग में सीफे की जीना के सर्वोत्तम एथलीट घोषित किए गए। फेयर प्ले की ट्राफी काजरी जोधपुर को तथा बेस्ट मार्चपास्ट की ट्राफी परिषद मुख्यालय नई दिल्ली को प्रदान की गई। समग्र चैम्पियनशिप की ट्राफी सीफे मुम्बई को प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय विद्यालय अविकानगर के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मार्चपास्ट के लिए ऐमीनेन्ट कॉलेज सोड़ा की छात्राओं द्वारा बैण्ड बजाया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं संस्थान के निदेशक महोदय द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं मेड़ल प्रदान किए गए। राजकीय सीनीयर हायर सैकेण्डरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री गिरधर सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|