CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backभारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की अन्तर संस्थान खेलकूद प्रतियोगिता (पश्चिमी क्षेत्र) का शुभारम्भ



केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में आज दिनांक 02.11.2015 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की अन्तर संस्थान खेलकूद प्रतियोगिता (पश्चिमी क्षेत्र) का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं टोंक-सवाईमाधोपुर के सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनपुरिया के कर कमलों से मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधान में श्री जौनपुरिया ने कहा कि वर्तमान की तनाव को दूर करने के लिए खेल एक अच्छा साधन है। उन्होंने यह भी कहा कि परिषद द्वारा जो यह खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाती है उससे न केवल संस्थानों में कार्यरत वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों में पारस्परिक मेलजोल बढ़ता है बल्कि एक दूसरे संस्थान की कार्यप्रणाली की जानकारी भी आसानी से मिल जाती है। इससे पूर्व संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम.के. नकवी ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का गुलदस्ता एवं साफा पहनाकर स्वागत किया तथा संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मालपुरा-टोड़ारायसिंह क्षेत्र के विधायक श्री कन्हैया लाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि संस्थान किसानों द्वारा कृषि एवं भेड़ पालकों के लिए अच्छा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि टोंक जिला राजस्थान का पिछड़ा जिला है तथा इसमें कृषि विश्वविद्यालय नहीं है अतः संस्थान परिसर में एक केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय खोला जाए। इस अवसर पर टोंक जिलाधीश श्रीमती (डॉ.) रेखा गुप्ता एवं राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र, तबीजी अजमेर के निदेशक डॉ. बलराज सिंह ने संबोधित किया। इस अवसर पर खेल आयोजन सचिव डॉ. अरूण कुमार तोमर ने खेलकूद प्रतियोगिता से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री राकेश कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस खेलकूद प्रतियोगिता में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के लगभग 17 संस्थान भाग ले रहे हैं जिनमें काजरी, जोधपुर, सीसीआरआई,नागपुर, सी.आईएएच, बीकानेर, सीआईएफए, मुम्बई, सिरकोट, मुम्बई, सीसीएआरआई, गोवा, डीजीआर, जूनागढ़, डीएमएपीआर, आनन्द, गुजरात, डीओजीआर, पुणे, डीआरएमआर, भरतपुर, आईसीएआर मुख्यालय, नई दिल्ली, आईजीएफआरआई, झांसी, एनआईएएसएम, बारामती, एनआरसीएएफ, झांसी, एनआरसीस, बीकानेर, एनआरसीएसएस, अजमेर एवं सीएसडब्लूआरआई, अविकानगर प्रमुख है। उद्घाटन समारोह के पश्चात् आज 1500 मीटर दौड़ आयोजित की गई जिसमें श्री तेजवीर सिंह, आईजीएफआरआई, झांसी, प्रथम, श्री प्रशान्त कुमार, एनआईएएसएम, बारामती, द्वितीय एवं श्री कुणाल मान, सीफे, मुम्बई तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं टोंक-सवाईमाधोपुर के सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को क्रमशः 2000, 1000 एवं 1000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया। राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालपुरा के प्रधानाचार्य श्री गिरधर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जबकि एमीनेन्ट कॉलेज की छात्राओं द्वारा बैण्ड वादन किया।



BBLC BBRC