CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान] अविकानगर में दिनांक 26-10-2015 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य वैज्ञानिक एवं सतर्कता अधिकारी डॉ. रणधीर सिंह भट्ट ने संस्थान में कार्यरत वैज्ञानिकों] अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सरकारी कार्यकलापों के प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एम.के. नकवी ने अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार देश के लिए एक बड़ी समस्या है तथा भारत सरकार द्वारा इसको रोकने के लिए कई कदम उठा रही है। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने-अपने कार्यों में पारदर्शिता रखकर संस्थान एवं देश की प्रगति में सभी अपना निःस्वार्थ सहयोग करें तथा देश से भ्रष्टाचार उन्नमूलन में अपना योगदान प्रदान करें। संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री राकेश कुमार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित की गई कार्यप्रणाली को अमल में लाकर ही भ्रष्टाचार रोका जा सकता है। वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री सुरेश चन्द्र शर्मा ने पर इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए। सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री मुरारी लाल गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। 

    

 



BBLC BBRC