CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backहिदी सप्ताह समारोह का आयोजन



भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के अन्तर्गत केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के क्षेत्र में स्थित उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केन्द्र गड़सा द्वारा दिनांक 14-09-2015से 21-09-2015तक हिन्दी सप्ताह का आयोजन किया गया। इसके समापन अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गडसाके प्राधानाचार्य श्री अमरचन्द कटोच ने मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी काम-काज में हिन्दी राजभाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए ताकि हिन्दी के  विकास से  हमारे देश के विकास में भी सहायता मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्र के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्राचार्य वैज्ञानिक डा. ओमहरीचतुर्वेदी ने कहा कि हिन्दी हमारी संस्कृति एवं जीवन शैली है तथा देश के लगभग 45प्रतिशत देशवासियों की मातृभाषा हिन्दी है। विश्व स्तर पर हमारी पहचान हमारे देश एवं भाषा से की जाती है। डा0चतुर्वेदी ने हिन्दी के प्राचीन कवियों एवं साहित्यकारों की जीवन शैली पर महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की। केन्द्र के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री भाग सिंह ने हिन्दी सप्ताह के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे प्रश्नमंच,श्रुतिलेख,निबन्ध लेखन इत्यादि के बारे में जानकारी दी। प्रश्नमंचमंच श्री मनोज कुमार शर्मा ने प्रथम]डा0सीताराम शर्मा ने द्वितीय, डा0 ओमहरीचतुर्वेदी एवं श्री हरी कृष्ण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रुतिलेख में श्री रजत चौधरी ने प्रथम,श्री बेली राम ने द्वितीय, श्री हरिकृष्ण एवं श्री राजेन्द्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में श्री हरी कृष्ण ने प्रथम,डा. देबब्रतसेठी ने द्वितीय, श्री रजत चौधरी एवं श्री बेलीराम ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के अंत में डा0 देबब्रतसेठी ने मुख्य अतिथि एवं आगुन्तको का धन्यवाद ज्ञापित किया। 



BBLC BBRC