CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backदक्षिणी क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र (के.भ.एवं.ऊ.अनु.सं.) मन्नावनूर, तमिलनाडु में हिन्दी सप्ताह का आयोजन



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के क्षेत्र में स्थित दक्षिणी क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, मन्नावनूर, तमिलनाडु में दिनांक 14 सितम्बर, 2015 से 21.09.2015 तक हिन्दी सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 14.09.2015 को पंजाब नेशनल बैंक, मन्नावनूर, कोडाईकनाल के सहायक प्रबंधक इंजि. मारूधु द्वारा किया गया। सप्ताह के दौरान हिन्दी लेखन, पठन, श्रुतिलेखन एवं हिन्दी के शब्दों का अर्थ बताना आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । हिन्दी सप्ताह के समापन अवसर पर दिनांक 21 सितम्बर, 2015 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पंजाब नेशलन बैंक, मन्नावनूर, कोडाईकनाल के प्रबधंक श्री सी. सुब्रमणयम द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।  यह संपूर्ण कार्यक्रम पंजाब नेशलन बैंक, मन्नावनूर, कोडाईकनाल (तमिलनाडु) द्वारा प्रायोजित किया गया था जो पूर्णतः सफल एवं भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। केन्द्र प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. ए.एस. राजेन्द्रन द्वारा प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई गईं जबकि केन्द्र के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री के.एल.कोली द्वारा प्रतियोगिताओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच कर पुरस्कार निर्धारित किए गए।



BBLC BBRC