Backउन्नत भेड़-बकरी पालन पर दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
तकनीकी स्थानान्तरण एंव सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा उन्नत भेड़-बकरी पालन विषय पर दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 सितम्बर से 02 सितम्बर, 2015 तक संस्थान में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में टोंक जिले के टोडारायसिंह एवं मोर क्षेत्र से 25 भेड़-बकरी पालकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भेड़-बकरी पालकों को उन्नत भेड़ पालन से सम्बनिधत संस्थान द्वारा विकसित की गर्इ प्रजनन, स्वास्थ्य, पशु पोषण, अधिक उत्पादन हेतु कृत्रिम गर्भाधान, ऊन एवं ऊन के उत्पादों की नवीन तकनीकीयों एवं संस्थान द्वारा प्रसार के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में व्याख्यान एवं प्रायोगिक द्वारा विस्तृत से जानकारी दी गर्इ। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को सेक्टर नं. 9, 12, बकरी सेक्टर एवं वाटर शेड इकार्इ का भ्रमण भी करवाया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में संस्थान के निदेशक महोदय ने कहा की भेड़ पालन अकाल जैसी विषम परिसिथतियों में भी किसानों के लिए जीवन निर्वाह का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से आहवान किया कि वे प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारीयों से अपने क्षेत्र में आसपास के भेड़-बकरी पालकों एवं किसानों को भी जागरूक करें। यह कार्यक्रम उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक, आत्मा, टोंक के तहत प्रयोजित था और इसके समन्वयक डा. राजीव गुलयानी एवं सह-समन्वयक डा. एल.आर. गुर्जर थे।