CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backढीबरू ग्राम में भेड़ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



संस्थान के तकनीकी स्थानांतरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा ग्राम ढीबरू में दिनांक 28 अगस्त 2015 को एक भेड़ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ढीबरू ग्राम कांटोली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है। कांटोली ग्राम को टोंक–सवाईमाधोपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनपुरिया जी ने सांसद “आदर्श ग्राम योजना” के तहत चुना है। केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर ने भी कांटोली ग्राम के साथ साथ इसके अंतर्गत आने वाले तीन अन्य ग्रामों सीतारामपुरा, ढीबरू एवं नया गाँव को अपने तकनीकी स्थानांतरण कार्यक्रम में गोद लिया है। इस कार्यक्रम में भेड़ पालकों की भेड़ों की स्वास्थ्य जांच, भेड़ की उत्पादकता में वृद्धि, अधिक ऊन उत्पादन के साथ-साथ गुणवता में सुधार, भेड़ों की नस्ल में सुधार, अधिक चारा उत्पादन इत्यादि अनुसंधान एवं विस्तार के कार्य किए जायेंगें, जिससे भेड़ पालकों की आय में बढ़ोतरी हो सके। 

दिनांक 28.08.2015 को ढीबरू ग्राम में लगाए गए भेड़ स्वास्थ्य शिविर में ग्राम के सभी 11 भेड़ पालकों ने 575 भेड़ों के साथ भाग लिया। संस्थान के वैज्ञानिकों ने भेड़ों की स्वास्थ्य जांच भेड़ पालकों के बाड़ों पर घर-घर जा कर की। शिविर में  मौजूद कांटोली ग्राम पंचायत के  सरपंच श्री बृजेश कुमार गुर्जर ने कहा कि अविकानगर संस्थान द्वारा कांटोली ग्राम के चार गावों को गोद लेने के बाद यहाँ के भेड़ पालकों की आय में वृद्धि होना निश्चित है। उन्होने कहा कि मेरे गाँव के भेड़ पालकों का आप द्वारा यहाँ किए किए जा रहे कार्यों में पूर्ण सहयोग रहेगा। स्वास्थ्य शिविर में भेड़ों की मुख्य बीमारियों जैसे खुर गलन, दस्त, सांस संबंधी बीमारियाँ, कमजोरी, कम चरना इत्यादि के लिए निशुल्क दवाइयाँ वितरित की गई। शिविर लगाने के लिए सरपंच श्री बृजेश कुमार गुर्जर एवं भेड़ पालकों ने संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में तकनीकी स्थानांतरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ राजकुमार, डॉ एल आर गुर्जर एवं श्री रतन लाल बैरवा ने ने भाग लिया।  



BBLC BBRC