Backसांसद आदर्श ग्राम “ कांटोली ” में भेड़ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
संस्थान के तकनीकी स्थानांतरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा सांसद आदर्श ग्राम कांटोली में दिनांक 26 अगस्त 2015 को भेड़ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। भारत सरकार की सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत टोंक जिले में कांटोली ग्राम पंचायत को चुना गया है जो की माननीय सांसद, श्री सुखबीर सिंह जौनपुरिया के संसदीय क्षेत्र टोंक में स्थित है । इस योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया। केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर ने भी आदर्श ग्राम पंचायत कांटोली के भेड़ पालकों को अपनी तकनीकी स्थानांतरण क्षेत्र में चुना हैं जिसमें भेड़ पालकों की भेड़ों में उत्पादन क्षमता बढ़ाने, रोगग्रस्त दर एवं मृत्यु दर कम करने, ऊन उत्पादन बढ़ाने एवं चारा उत्पादन बढ़ाने संबंधी अनुसंधान एवं विस्तार के कार्य किए जाएंगे। इसी को ध्यान में रख कर संस्थान के तकनीकी स्थानांतरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2015 को कांटोली एवं सीतारामपुरा गाँवमें भेड़ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कांटोली ग्राम के चार एवं सीतारामपुरा के चार भेड़ पालकों ने भाग लिया। शिविर में भेड़ बकरी पालकों की 550 भेड़ों एवं 15 बकरियों में से कुल 40 भेड़ों एवं 2 बकरियों का उपचार निशुल्क किया गया। मुखयत: दस्त, खुर गलन, श्वसन संबंधी, कमजोरी, मिट्टी खाना इत्यादि बीमारियाँ भेड़ एवं बकरियों में पाई गई। शिविर लगाने के लिए किसानों ने संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में तकनीकी स्थानांतरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ राजकुमार एवं डॉ एल आर गुर्जर ने भाग लिया।