Backमरू क्षेत्रीय परिसर, बीकानेर में वन महोत्सेव कार्यक्रम
केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के मरु क्षेत्रीय परिसर, बीकानेर पर आज दिनांक 17-08-2015 को महावीर इन्टरनेशनल बीकानेर की वीरा शाखा के तत्वाधान में 1100 पोधों का वृक्षारोपण का कार्यक्रम देश के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न स्वर्गीय डा0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम की याद में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय शुष्कबागवानी संस्थान, बीकानेर के निदेशक ड़ा0 एस0 के0 शर्मा ने मरुक्षेत्र में वृक्षों के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया । कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति डॉं0 एन0 वी0 पाटिल, निदेशक राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर द्वारा ड़ा0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम साहब के कृतत्वएवं व्यक्तित्व का विस्तृत वर्णन करते हुये रेगिस्तान में वृक्षों के महत्व को समझाया गया। इस अवसर पर केंद्र के प्रभागाध्यक्ष ड़ा0 ए0 के0 पटेल ने ड़ा0 कलाम के व्यमक्तित्वद का सम्पूर्ण परिचय देते हुये उनकी सरलता एकर्तव्यपरायणता व ईमानदारी को अपने जीवन में अपनाने पर ज़ोर दिया । इसी अवसर पर महावीर इन्टरनेशनल के ज़ोनल चेयरमेन श्री पूसराज छ्लाणी ने अपनी संस्था द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वृक्षारोपण्, बेबी किट वितरण आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया तथा भविष्य में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के संस्थानों में और अधिक पौधे लगाने की प्रतिबध्दाता व्यषक्तम की । कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद प्रस्ताव राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्रक के प्रभारी अधिकारी ड़ा0 आर0 ए0 लेघाण् द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री एस0 सी0 गुप्ता तकनीकी अधिकारी द्वारा किया गया ।