Backमध्यप्रदेश राज्य के कृषकों द्वारा संस्थान का भ्रमण
केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के तकनीकी स्थानान्तरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 29 जुलार्इ, 2015 को एग्रीकल्चर टेक्नोलोजी मेनेजमेन्ट एजेन्सी (आत्मा) जिला देवास, मध्यप्रदेश के तहत आये 6 कृषकों को संस्थान का भ्रमण करवाया गया। सर्वप्रथम किसानों को डा. राजीव गुलयानी, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी टी.ओ.टी. एवं एस.एस. ने भेड़ बकरी पालन के महत्व के बारे में बताया साथ ही उन्होंने कहा शुष्क एवं अद्र्धशुष्क क्षैत्रों में भेड़ पालन किसानों के लिए जीवन निर्वाह का एक सशक्त माध्यम है। इसके बाद कृषकों को संस्थान की प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया गया। प्रदर्शनी द्वारा संस्थान के विभिन्न शोध एवं तकनीकी विस्तार कार्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त में बताया गया। कृषकों को संस्थान के वस्त्र निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने की विधि दिखार्इ गर्इ। इसके अलावा कृषकों को रेवड़ में नस्ल सुधार, कृत्रिम गर्भाधान एवं सममदकालन तकनीकों से ज्यादा बच्चे लेना, टीकाकरण द्वारा मृत्यूदर कम करना, पोषण तकनीकों से मेंमनों का अधिक वजन प्राप्त करना एवं उन्नत तकनीक व बीजों से चारा फसल की ज्यादा पैदावार लेना इत्यादि विषय विस्तार से समझाये गये साथ ही कृषकों ने भेड़ सेक्टर 9 में जानवरों का रख-रखाव एवं इससे संबनिधत पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की। अंत में कृषकों ने संस्थान से उन्नत भेड़ पालन पर प्रशिक्षण लेने की इच्छा व्यक्त की ताकि भेड़पालन व्यवसाय को अपने क्षैत्र में बढ़ावा दे सके।