CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backकमजोर मानसून की स्थिति में गाँव धोली में किसानों के साथ संगोष्ठी का आयोजन



संस्थान के तकनीकी स्थानांतरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा गाँव धोली में दिनांक 26 जून 2015 को भेड़, बकरी पालकों एवं किसानों के साथ “सूखे की स्थिति एवं इससे बचाव के उपाय” विषय पर एक किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में 25 से ज्यादा भेड़, बकरी पालकों एवं किसानों ने भाग लिया। मौसम विभाग द्वारा जारी कमजोर मानसून की भविष्यवाणी के बाद से संस्थान ने तत्परता दिखाते हुए किसानों के साथ संगोष्ठियों का आयोजन, सूखे पर प्रकाशित पम्पलेट का वितरण एवं पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया है। संगोष्ठियों में संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के साथ पशुओं के लिए उचित चारा एवं पानी व्यवस्था करना, कम पानी में अधिक पैदावार देने वाली चारा फसलों को उगाना, पानी का सुनियोजित उपयोग इत्यादि विषय पर चर्चा की गई एवं उन्हे सूखे से लड़ने के उपाय बताए गए। संस्थान के पशु  पोषण विभाग में चल रही निकरा परियोजना के अंतर्गत दो तरह के पम्फ्लेट्स भी तैयार किए गए हैं, जिनके शीर्षक हैं – “भेड़पालन हेतु मानसून ऋतु में असामयिक सूखे की स्थिति में क्या करें।” एवं  “सूखे की स्थिति में करने योग्य कृषि क्रियाएँ।” इन पम्फ्लेट्स के माध्यम से संस्थान ने न केवल गर्मी से लड़ने के उपाय सुझाएँ हैं अपितु टोंक क्षेत्र हेतु चारा एवं अन्य फसलों की क़िस्मों की सिफ़ारिश भी की है। संगोष्ठी में मौजूद सभी किसानों को दोनों तरह के पम्फ्लेट्स भी बांटे गए। ग्राम धोली में संगोष्ठी के आयोजन के बाद भेड़ एवं बकरी पालकों की भेड़ों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं निशुल्क दवाइयाँ बांटी गई। संगोष्ठी लगाने के लिए किसानों ने संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्ठी में तकनीकी स्थानांतरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के डॉ राजकुमार, वैज्ञानिक, डॉ एल आर गुर्जर, वैज्ञानिक, श्री रतन लाल बैरवा, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी एवं श्री राम किशन मीणा, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी ने भाग लिया।



BBLC BBRC