|
|
|
|
|
|
|
Backतितरिया गाँव में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
संस्थान के तकनीकी स्थानांतरण विभाग द्वारा गाँव तितरिया में दिनांक 04 जून 2015 को भेड़ एवं बकरी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उदेश्य गाँव के भेड़ पालकों से उनके सामाजिक-आर्थिक स्तर एवं भेड़ पालन से जुड़ी जानकारी एकत्रित करना था। तकनीकी स्थानांतरण विभाग इससे जुड़े गावों एवं इससे न जुड़े गावों के बीच यह देखना चाहता है कि दोनों तरह के गावों के किसानों द्वारा भेड़ पालन में जागरूकता, भेड़ पालन को वैज्ञानिक तरीके से करना इत्यादि में कितना अंतर है। इसी कड़ी में ऐसे शिविर तकनीकी स्थानांतरण प्रक्षेत्र से बाहर गावों में लगाए जाएंगें एवं इसी प्रकार आकड़ें भी एकत्रित किएँ जाएंगे। तितरिया गाँव में ऐसा शिविर पहली बार लगाया गया। यह गाँव तकनीकी स्थानांतरण प्रक्षेत्र के अधीन इंदोली के समीप है एवं इसमें पशुधन भी बहुतायत में मौजूद है। गाँव में भेड़ एवं बकरियों के कुल चौदह रेवड़ हैं। जिनमें कुल 550 भेड़ें एवं 65 बकरियाँ है। शिविर में गाँव के भेड़ पालकों की 76 भेड़ों एवं 16 बकरियों का उपचार किया गया। मुखयत: श्वसन संबंधी, दस्त, कमजोरी, कम चरना, खुर गलन इत्यादि बीमारियाँ जानवरों में पाई गई। शिविर में किसानों को भेड़ पालन के विभिन्न पहलुओं की (जैसे प्रजनन, कृत्रिम गर्भादान, पोषण, स्वास्थ्य, चारा विकास एवं ऊन) जानकारी भी दी गई। शिविर लगाने के लिए किसानों ने संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में तकनीकी स्थानांतरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ राजकुमार, डॉ एल आर गुर्जर, एवं तकनीकी अधिकारी श्री रत्न लाल बैरवा ने भाग लिया।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|