|
|
|
|
|
|
|
Backरिंडलिया बुजुर्ग गाँव में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन
तकनीकी स्थानांतरण प्रक्षेत्र के गाँव रिंडलिया बुजुर्ग में संस्थान के तकनीकी स्थानांतरण विभाग द्वारा दिनांक 14 मई 2015 को भेड़ एवं बकरी स्वास्थ्य शिविर एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा गोद लिए गए अन्य गावों की अपेक्षा रिंडलिया बुजुर्ग भेड़ एवं बकरियों की संख्या के आधार पर टी ओ टी प्रक्षेत्र का सबसे बड़ा गाँव है। शिविर में कुल पंद्रह भेड़, बकरी पालकों एवं अन्य किसानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शिविर में गाँव के भेड़ पालकों की 847 भेड़ एवं 50 बकरियों में से कुल 88 भेड़ एवं 8 बकरियों का उपचार किया गया। मुखयत: श्वसन संबंधी, कमजोरी, कम चरना, खुर गलन इत्यादि बीमारियाँ जानवरों में पाई गई। शिविर के पश्चात संस्थान के वैज्ञानिकों, तकनीकी अधिकारियों एवं किसानों के मध्य एक किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में किसानो को भेड़ पालन एवं कृषि में आ रही समस्याओं के समाधान के बारे में चर्चा की गई एवं किसानों को भेड़ पालन के विभिन्न पहलुओं पर (जैसे प्रजनन, कृत्रिम गर्भादान, पोषण, स्वास्थ्य, चारा विकास एवं ऊन) जानकारी भी दी गई। शिविर में किसानों के सामाजिक-आर्थिक स्तर एवं भेड़ बकरी पालन संबंधी जानकारी भी एकत्रित की गई। शिविर लगाने के लिए किसानों ने संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में तकनीकी स्थानांतरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ राजकुमार, डॉ एल आर गुर्जर, एवं तकनीकी अधिकारी श्री रत्न लाल बैरवा एवं श्री राम किशन मीणा ने भाग लिया।
|
|
|
|
|
|
|
|
|
|