CSWRI Logo CSWRI Title ICAR Logo  
BLTC BRTC

Backसंस्थान द्वारा भेड़ एवं बकरी पालकों के लिये पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन



केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के तकनीकी स्थानांतरण विभाग द्वारा दिनांक 29 अप्रैल 2015 को ग्राम चावनडिया में भेड़ एवं बकरी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य तकनीकी स्थानांतरण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रक्षेत्र की भेड़ एवं बकरियों की प्राथमिक जाँच कर उनका उपचार करना होता है। शिविर में कुल तेरह किसानो ने 478 भेड़ों एवं 62 बकरियों के साथ भाग लिया। उनकी कुल 82 भेड़ों एवं 15 बकरियों का उपचार किया गया। मुखयत: श्वसन संबंधी, कम चरना, दस्त, कमजोरी, खुर गलन इत्यादि बीमारियाँ जानवरों में पाई गई। अन्य महीनों की तुलना में अप्रैल माह  में भेड़ एवं बकरियों में रोगग्रस्त दर कम पाई गई। इसके अलावा किसानों को भेड़ पालन संबंधी (जैसे प्रजनन, कृत्रिम गर्भादान, पोषण, स्वास्थ्य, चारा विकास एवं ऊन) जानकारी दी गई। शिविर में किसानों के सामाजिक-आर्थिक स्तर एवं भेड़ बकरी पालन संबंधी जानकारी भी एकत्रित की गई। शिविर लगाने के लिए किसानों ने संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर में तकनीकी स्थानांतरण एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ राजकुमार, डॉ एल आर गुर्जर, तकनीकी अधिकारी श्री रत्न लाल बैरवा एवं श्री दिनेश कुमार यादव, एवं पशु प्रजनन एवं अनुवंशिकी विभाग के वैज्ञानिक डॉ वेद प्रकाश ने भाग लिया।



BBLC BBRC