Backतेलंगाना राज्य के कृषकों द्वारा संस्थान का तीन दिवसीय भ्रमण
तेलंगाना राज्य के निजामाबाद जिले से आए 22 कृषकों एवं 2 अधिकारियों के समूह को तकनीकी स्थानांतरण विभाग द्वारा दिनांक 08 अप्रैल से 13 अप्रैल 2015 के मध्य संस्थान का भ्रमण करवाया गया। सर्वप्रथम कृषकों को संस्थान द्वारा भेड़ पालन पर निर्मित फिल्म दिखा कर संक्षिप्त जानकारी दी गई। तत्पश्चात प्रदर्शनी के माध्यम से संस्थान द्वारा पूर्व में किये गये शोध कार्यों के साथ-साथ उन शोधों का किसानों के जीवन में महत्व समझाया गया। कृषकों को पशु अनुवंशिकी विभाग, पशु पोषण विभाग, पशु स्वास्थ्य विभाग, वस्त्र निर्माण एवं वस्त्र रसायन विभाग एवं मांसविज्ञान अनुभाग विभागाध्यक्षों द्वारा कृषकों को नई-नई तकनीकियों की जानकारियाँ प्रदान की गई। कृषकों को रेवड़ में नस्ल सुधार, कृत्रिम गर्भाधान तकनीक द्वारा ज्यादा बच्चे लेना, टीकाकरण द्वारा मृत्युदर कम करना, पोषण तकनीकों से मेमनों का ज्यादा वज़न प्राप्त करना एवं उन्नत तकनीक व बीजों से चारा फसल की ज्यादा पैदावार लेना इत्यादि विषय विस्तार से समझाये गये। कृषकों को संस्थान के वस्त्र निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने की विधि दिखाई एवं बताई गई। विभाग द्वारा कृषकों को मशीन के माध्यम से भेड़ों की ऊन कतरन पर प्रदर्शन दिखाया गया। कृषकों ने भेड़ों के सैक्टर 9, 12, 15, 18 एवं बकरी इकाई में जानवरों का रख-रखाव एवं इससे संबन्धित पहलुओं पर जानकारी प्राप्त की। कृषक समूह को संस्थान के तकनीकी स्थानांतरण प्रक्षेत्र गावों भीपुर एवं सोडा का भ्रमण भी कराया गया। कृषकों के साथ आए अधिकारी मोहम्मद बालीग अहमद ने संस्थान द्वारा विकसित नई एवं सरल तकनीकों की प्रशंसा की एवं कृषकों ने इस का पूर्ण लाभ उठाया। उन्होने भविष्य में ऐसे और भ्रमण पर आने की बात कही ।