Backसंस्थान द्वारा किसान मोबाइल सन्देश सेवा का शुभारम्भ
कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के कृषि एवं समन्वय विभाग द्वारा संचालित एम. किसान पोर्टल किसानों को कम लागत व उचित समय पर सूचना प्रदान करता है। मंत्रालय का यह सूचना एवं संचार प्रोधोगिकी (आर्इ.सी.टी.) आधारित माडल किसानों को सही मार्गदर्शन, अतिशीघ्र मदद व उनके कोशल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस प्रोधोगिकी (आर्इ.सी.टी.) पर आधारित सेवा, भेड़ एवं बकरी पालकों, किसानों, कृषि विस्तार कार्यकर्ताओं के लिए संस्थान द्वारा 07.04.2015 को शुरू की गर्इ है। सेवा का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक महोदय डा. एस.एम.के. नकवी ने किसानों को उनके मोबार्इल पर संदेश भेजकर किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह आर्इ.सी.टी. आधारित मोबार्इल संदेश सेवा दूर दराज के हजाराें भेड़ पालकों एवं किसानों को उचित समय पर सही व अपेक्षित जानकारी देने में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर विस्तार विभाग के प्रभारी डा. राजीव गुलयानी ने इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं डा. एल.आर. गुर्जर को इस योजना के संचालन की जिम्मेदारी दी गर्इ। संस्थान के विभिन्न विभागों एवं अनुभागों के दक्ष विषय विशेषज्ञयों द्वारा उन्नत भेड़ पालन से सम्बनिधत उपयोगी सुचनाऐं लक्षित किसानों एवं भेड़-बकरी पालकों तक ध्वनी एवं टेक्स्ट सन्देश (एस.एम.एस.) के माध्यम से नि:शुल्क पहुँचायी जायेगी। इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्षअनुभाग प्रभारी, वैज्ञानिक एवं कर्मचारी गण उपसिथत थे।